ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक्शन, 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त, 6 जून को शिफ्ट होगा कालू साईं मंदिर - ACTION ON HALDWANI ENCROACHMENT

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि 6 जून को शिफ्ट होगा कालू साईं मंदिर.

Etv Bharat
हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट की प्रेस वार्ता. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 4, 2025 at 6:42 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट नगर सभागार में प्रेस वार्ता की. इस दौरान बताया कि नगर निगम में जितने भी वैंडर संचालक है, उन्हें नगर निगम प्रमाण पत्र जारी किया गया है. इससे ये फायदा हुआ कि शहर के अंदर जो भी ठेले या फड़ पर अपना कार्य कर रहा है, उसकी पहचान हुई, जिससे शहर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने 1800 रेडी ठेला संचालकों को प्रमाण पत्र जारी किया.

इस दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की चहुमुंखी विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. पिछले महीने चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम ने करीब 20 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. नगर निगम अपने कब्जे में लेकर विकास कार्यक्रम योजना तैयार करेगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के जमीन पर पिछले कई सालों से लोग काबिज थे, उनसे मुक्त कर गया है. इसके अलावा नगर निगम के करीब 600 दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनको नवीनीकरण कार्य के लिए निर्देशित किया है, जिससे कि नगर निगम की आमदनी में इजाफा हो सके.

इसके अलावा शहर के दमुवाढूंगा में काफी समय से वहां के निवासियों द्वारा हाउस टैक्स लगाने की नगर निगम से मांग की जा रही थी, जिसके लिए उनसे हाउस टैक्स लेने का निर्णय लें लिया है. मेयर गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि निगम क्षेत्र में एडीबी जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग द्वारा जो भी कार्य चल रहे हैं, उनमें तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.

इसके अलावा आगामी 6 जून को कालूसाईं बाबा के मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंदिर का विधिवत उद्घाटन कर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से शहर में पांच वॉटर टैंक का निर्माण होने जा रहा है, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नगर निगम में विकास कार्यों को लेकर हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट नगर सभागार में प्रेस वार्ता की. इस दौरान बताया कि नगर निगम में जितने भी वैंडर संचालक है, उन्हें नगर निगम प्रमाण पत्र जारी किया गया है. इससे ये फायदा हुआ कि शहर के अंदर जो भी ठेले या फड़ पर अपना कार्य कर रहा है, उसकी पहचान हुई, जिससे शहर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने 1800 रेडी ठेला संचालकों को प्रमाण पत्र जारी किया.

इस दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की चहुमुंखी विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. पिछले महीने चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम ने करीब 20 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. नगर निगम अपने कब्जे में लेकर विकास कार्यक्रम योजना तैयार करेगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के जमीन पर पिछले कई सालों से लोग काबिज थे, उनसे मुक्त कर गया है. इसके अलावा नगर निगम के करीब 600 दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनको नवीनीकरण कार्य के लिए निर्देशित किया है, जिससे कि नगर निगम की आमदनी में इजाफा हो सके.

इसके अलावा शहर के दमुवाढूंगा में काफी समय से वहां के निवासियों द्वारा हाउस टैक्स लगाने की नगर निगम से मांग की जा रही थी, जिसके लिए उनसे हाउस टैक्स लेने का निर्णय लें लिया है. मेयर गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि निगम क्षेत्र में एडीबी जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग द्वारा जो भी कार्य चल रहे हैं, उनमें तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.

इसके अलावा आगामी 6 जून को कालूसाईं बाबा के मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंदिर का विधिवत उद्घाटन कर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से शहर में पांच वॉटर टैंक का निर्माण होने जा रहा है, जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.