ETV Bharat / state

दंपती की बाइक बेकाबू होकर पलटी, सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने पति को कुचला - KAIMUR ROAD ACCIDENT

कुदरा सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसायी मुन्ना गुप्ता की मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है. लोगों ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की.

ETV Bharat
कैमूर में हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 13, 2025 at 5:12 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 5:17 PM IST

2 Min Read

कैमूर : कुदरा से कोचस कपड़ा फेरी के काम से जा रहे दंपति की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लहुरबारी पुल के पास की है.

पत्नी गंभीर रूप से घायल: हादसे में घायल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां वह भर्ती है और इलाज चल रहा है.

टक्कर से गिरे, ट्रक ने कुचला : जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 35 वर्ष), खरहना गांव निवासी थे. वह अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ बाइक से कोचस जा रहे थे. लहुरबारी पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों पति-पत्नी बीच सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मुन्ना गुप्ता को रौंद दिया.

मौके पर मची अफरा-तफरी : घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को कुदरा पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने मुन्ना गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों में मचा कोहराम : मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मुखिया अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वे सरकार से मांग करते हैं कि परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. मुन्ना गुप्ता ही परिवार के कमाऊ सदस्य थे.

''मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिसको देखते हुए मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए, ताकि परिजनों का भरण पोषण हो सके, क्योंकि इन्हीं के कार्य से घर का खर्च चलता था.''- अशोक चौरसिया, मुखिया

ये भी पढ़ें-

कैमूर : कुदरा से कोचस कपड़ा फेरी के काम से जा रहे दंपति की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लहुरबारी पुल के पास की है.

पत्नी गंभीर रूप से घायल: हादसे में घायल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां वह भर्ती है और इलाज चल रहा है.

टक्कर से गिरे, ट्रक ने कुचला : जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 35 वर्ष), खरहना गांव निवासी थे. वह अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ बाइक से कोचस जा रहे थे. लहुरबारी पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों पति-पत्नी बीच सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मुन्ना गुप्ता को रौंद दिया.

मौके पर मची अफरा-तफरी : घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को कुदरा पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने मुन्ना गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों में मचा कोहराम : मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मुखिया अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वे सरकार से मांग करते हैं कि परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. मुन्ना गुप्ता ही परिवार के कमाऊ सदस्य थे.

''मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिसको देखते हुए मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए, ताकि परिजनों का भरण पोषण हो सके, क्योंकि इन्हीं के कार्य से घर का खर्च चलता था.''- अशोक चौरसिया, मुखिया

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 13, 2025 at 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.