ETV Bharat / state

बिहार पुलिस के ASI ने युवक को जानवर की तरह पीटा, RJD के पोस्ट पर एक्शन में SP - KAIMUR POLICE

कैमूर पुलिस के एक एएसआई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एएसआई एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है.

Kaimur Police ASI Prabhat Kumar Beat Youth
वायरल वीडियो की तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 1, 2025 at 5:51 PM IST

Updated : April 1, 2025 at 6:54 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस पदाधिकारी एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास खड़े दो होमगार्ड के जवान भी उसे थप्पड़ और घूसे से पीट रहे हैं.

हाथ जोड़ने पर भी दनादन पीटा: युवक बीच सकड़ पर नीचे बैठा है और हाथ जोड़ रहा है लेकिन इंस्पेक्टर लाठी से दनादन पीट रहा है. कभी बाल पकड़ कर तो कभी हाथ पकड़ कर पैरऔर पीठ पर लाठी से मार रहा है. पिटाई करने के बाद युवक को गाड़ी में बैठाने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार युवक गाड़ी से उतर जाता है.

लाठी से गाड़ी में ठूसा: इसके बाद दो पुलिस कर्मी मिलकर उसे गाड़ी में लोड करते हैं. एक हाथ पकड़ता है तो दूसरा बाल पकड़ कर उठा लेता है. इंस्पैक्टर उसे लाठी से धकेलते हुए गाड़ी में ठूस देते हैं. इस दौरान पीछे वाली गाड़ी में एक युवक वीडियो भी बना रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कैमूर पुलिस के मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार बताए जाते हैं.

ASI Prabhat Kumar Beat Youth
युवक को लाठी से गाड़ी में ठूसते एएसआई (ETV Bharat)

राजद ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल: इस वीडियो को लेकर राजद ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा है 'भाजपा नीतीश का राज है!'

'चढ़ावा तो देना ही होगा': राजद कहती है कि बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो मानसिक संतुलन खो चुके नीतीश बाबू और भाजपाई चुनाव में दबाकर आम जनता के पैसे उड़ाएंगे!

ASI Prabhat Kumar Beat Youth
युवक को गाड़ी में चढ़ाते पुलिस के जवान (ETV Bharat)

एएसआई सस्पेंड: इधर, कैमूर पुलिस के अनुसार यह ममला मोहनिया थाना क्षेत्र का पाया गया. कैमूर एसपी ने मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही दोनों होमगार्ड जवान को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया गया है.

किसलिए की पिटाई?: जानकारी के अनुसार अभी तक पता नहीं चल पाया है कि युवक की पिटाई किसलिए की जा रही है. इस मामले पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन वह जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिसकी पिटाई हुई है, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है.

नीतीश के राज में ये क्या हो रहा?: हालांकि पीछे वाली गाड़ी से वीडियो बनाने वाले शख्स बात कर रहा है कि युवक ने पुलिस को रुपया नहीं दिया था. इसलिए पुलिस पदाधिकारी गुस्सा हो गए उनकी पिटाई कर दी. वीडियो बनाने वाला बिहार सरकार को दोषी बता रहा है. कह रहा है कि नीतीश सरकार के राज में ये क्या हो रहा है?

ये भी पढ़ें:

पटना: बिहार पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस पदाधिकारी एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास खड़े दो होमगार्ड के जवान भी उसे थप्पड़ और घूसे से पीट रहे हैं.

हाथ जोड़ने पर भी दनादन पीटा: युवक बीच सकड़ पर नीचे बैठा है और हाथ जोड़ रहा है लेकिन इंस्पेक्टर लाठी से दनादन पीट रहा है. कभी बाल पकड़ कर तो कभी हाथ पकड़ कर पैरऔर पीठ पर लाठी से मार रहा है. पिटाई करने के बाद युवक को गाड़ी में बैठाने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार युवक गाड़ी से उतर जाता है.

लाठी से गाड़ी में ठूसा: इसके बाद दो पुलिस कर्मी मिलकर उसे गाड़ी में लोड करते हैं. एक हाथ पकड़ता है तो दूसरा बाल पकड़ कर उठा लेता है. इंस्पैक्टर उसे लाठी से धकेलते हुए गाड़ी में ठूस देते हैं. इस दौरान पीछे वाली गाड़ी में एक युवक वीडियो भी बना रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कैमूर पुलिस के मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार बताए जाते हैं.

ASI Prabhat Kumar Beat Youth
युवक को लाठी से गाड़ी में ठूसते एएसआई (ETV Bharat)

राजद ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल: इस वीडियो को लेकर राजद ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा है 'भाजपा नीतीश का राज है!'

'चढ़ावा तो देना ही होगा': राजद कहती है कि बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो मानसिक संतुलन खो चुके नीतीश बाबू और भाजपाई चुनाव में दबाकर आम जनता के पैसे उड़ाएंगे!

ASI Prabhat Kumar Beat Youth
युवक को गाड़ी में चढ़ाते पुलिस के जवान (ETV Bharat)

एएसआई सस्पेंड: इधर, कैमूर पुलिस के अनुसार यह ममला मोहनिया थाना क्षेत्र का पाया गया. कैमूर एसपी ने मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही दोनों होमगार्ड जवान को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया गया है.

किसलिए की पिटाई?: जानकारी के अनुसार अभी तक पता नहीं चल पाया है कि युवक की पिटाई किसलिए की जा रही है. इस मामले पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन वह जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिसकी पिटाई हुई है, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है.

नीतीश के राज में ये क्या हो रहा?: हालांकि पीछे वाली गाड़ी से वीडियो बनाने वाले शख्स बात कर रहा है कि युवक ने पुलिस को रुपया नहीं दिया था. इसलिए पुलिस पदाधिकारी गुस्सा हो गए उनकी पिटाई कर दी. वीडियो बनाने वाला बिहार सरकार को दोषी बता रहा है. कह रहा है कि नीतीश सरकार के राज में ये क्या हो रहा है?

ये भी पढ़ें:

Last Updated : April 1, 2025 at 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.