पटना: बिहार पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस पदाधिकारी एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास खड़े दो होमगार्ड के जवान भी उसे थप्पड़ और घूसे से पीट रहे हैं.
हाथ जोड़ने पर भी दनादन पीटा: युवक बीच सकड़ पर नीचे बैठा है और हाथ जोड़ रहा है लेकिन इंस्पेक्टर लाठी से दनादन पीट रहा है. कभी बाल पकड़ कर तो कभी हाथ पकड़ कर पैरऔर पीठ पर लाठी से मार रहा है. पिटाई करने के बाद युवक को गाड़ी में बैठाने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार युवक गाड़ी से उतर जाता है.
भाजपा नीतीश का राज है!@bihar_police को चढ़ावा तो देना ही होगा!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 1, 2025
चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो!
ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं!
अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है!
दबाकर कमाएंगे तभी तो… pic.twitter.com/2bKKRbtOOZ
लाठी से गाड़ी में ठूसा: इसके बाद दो पुलिस कर्मी मिलकर उसे गाड़ी में लोड करते हैं. एक हाथ पकड़ता है तो दूसरा बाल पकड़ कर उठा लेता है. इंस्पैक्टर उसे लाठी से धकेलते हुए गाड़ी में ठूस देते हैं. इस दौरान पीछे वाली गाड़ी में एक युवक वीडियो भी बना रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कैमूर पुलिस के मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार बताए जाते हैं.

राजद ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल: इस वीडियो को लेकर राजद ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा है 'भाजपा नीतीश का राज है!'
'चढ़ावा तो देना ही होगा': राजद कहती है कि बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो मानसिक संतुलन खो चुके नीतीश बाबू और भाजपाई चुनाव में दबाकर आम जनता के पैसे उड़ाएंगे!

एएसआई सस्पेंड: इधर, कैमूर पुलिस के अनुसार यह ममला मोहनिया थाना क्षेत्र का पाया गया. कैमूर एसपी ने मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही दोनों होमगार्ड जवान को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में अद्यतन कार्रवाई |@bihar_police @SPkaimur pic.twitter.com/WKW0P5tgcG
— Kaimur Police (@kaimur_police) April 1, 2025
किसलिए की पिटाई?: जानकारी के अनुसार अभी तक पता नहीं चल पाया है कि युवक की पिटाई किसलिए की जा रही है. इस मामले पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन वह जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिसकी पिटाई हुई है, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है.
नीतीश के राज में ये क्या हो रहा?: हालांकि पीछे वाली गाड़ी से वीडियो बनाने वाले शख्स बात कर रहा है कि युवक ने पुलिस को रुपया नहीं दिया था. इसलिए पुलिस पदाधिकारी गुस्सा हो गए उनकी पिटाई कर दी. वीडियो बनाने वाला बिहार सरकार को दोषी बता रहा है. कह रहा है कि नीतीश सरकार के राज में ये क्या हो रहा है?
ये भी पढ़ें:
- युवक ने प्रणाम किया तो दारोगा जी गुस्सा गए, पुलिसकर्मियों ने शरीर पर तोड़ दी लाठी, पूरी पुलिस टीम पर एक्शन
- 'इंसाफ नहीं मिला तो करूंगा आत्महत्या', मुंशी की पिटाई मामले में SP ने दोषी SI को किया सस्पेंड
- 'अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखा तो..', पुलिस ने मौलाना को पीटा तो भड़क उठे तेजस्वी यादव
- पटना हाईकोर्ट के वकील को पुलिसकर्मियों ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एसपी नवादा ने लिया एक्शन