कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर बड़ा हादसा टल गया है. मोहनिया कुदरा एनएच 2 पथ पर कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के समीप रविवार को एक एचपी गैस टैंकर में अचानक आग लग गई. जिसके कारण चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया.
कैमूर में गैस टैंकर में लगी आग: टैंकर में आग को देखकर लोगों दहशत में आ गए. वहां से गुजर रहे वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने लगे. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पर पहुंची कुदरा थाने की पुलिस ने पहले दोनों तरफ के वाहनों को काफी दूर ही रोक दिया और फिर दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.
दमकल की मदद से आग पर पाया काबू: सूचना पर पहुंची दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोहनिया से सासाराम के तरफ एक एचपी गैस टैंकर जा रही थी. कर्मा गांव के समीप गैस टैंकर में तेज आवाज हुआ. इसके बाद टैंकर कुछ दूर जाकर रुक गया और उसमें आग लग गई.
"एचपी गैस से भरा कंटेनर मोहनिया की ओर से कुदरा की तरफ जा रहा था. कंटेनर कर्मा गांव के पास पहुंची ही थी तेज आवाज के साथ कंटेनर बीच सड़क पर खड़ा हो गई. और उससे गैस रिसाव होने लगा. देखते देखते चारों तरफ आग फैलने लगी. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया." -जय प्रकाश गुप्ता, ग्रामीण

चालक गाड़ी छोड़कर फरार: कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आग बुझने के बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया. किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रक का आगे का हिस्सा और पहिए जल गए हैं. टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
"मोहनिया से कुदरा की ओर आ रही एचपी गैस टैंकर में अचानक लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया."- विकास कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें