शिवपुरी: ''शिवपुरी जिले में जल्द ही एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा.'' यह कहना है केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का. शिवपुरी को टाइगर सफारी और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के बाद केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी पहुंचे. उन्होंने जनता से कहा कि, ''टाइगर अभी जिंदा है.'' केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जनता के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ''विकास की यह ट्रिपल इंजन सरकार जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.''
अन्नदाता के लिए डंडा लेकर खड़ा है कोटवार
मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ''माधव महाराज का सपना एक बार फिर से साकार हुआ है. शिवपुरी अब एक बार फिर से पर्यटन की नगरी होगी. जहां मेरा अन्नदाता परेशान होगा वहां उनका यह कोटवार डंडा लेकर खड़ा है.'' मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ मिलकर शिवपुरी में सहकारिता बैंक को घोटाले के दंश से उबारने के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.''
''शिवपुरी से प्लेन उड़ाकर ही चैन की सांस लूंगा''
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, ''उन्होंने शिवपुरी की जनता की ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को सात दिन चलाने की मांग को उनके (सिंधिया) कहने पर पूरा कर दिया है. अब मैं शिवपुरी से प्लेन उड़ाकर ही चैन की सांस लूंगा.''

शिवपुरी में सिंधिया का रोड शो
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नई पारी शुरू करने के बाद शिवपुरी जिले को लगातार कई सौगातें दी हैं, इसी के चलते मंगलवार की रात धन्यवाद सभा और रोड शो में शामिल हुए. सिंधिया शिवपुरी पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. ग्वालियर बाइपास से ही लोगों ने बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा दिए. सिंधिया ने अपनी कार के गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. लोगों ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में आतिशबाजी की, जिसे देखकर ऐसा महसूस हुआ कि आज फिर से शहर में दीवाली मनाई जा रही है.
- विपक्ष मुस्लिमों का हितैषी नहीं, नाके पर चुंगी लगाकर बैठने वालों की तरह है, ग्वालियर में बोले सिंधिया
- सिंधिया का गुड़ी पड़वा सेलिब्रेशन, अशोकनगर में हिंदू नववर्ष पर 'महाराज' का नया अंदाज
पूरा आसमान सतरंगी रोशनी में नहा गया. स्वागत के दौरान काफिले में लोगों की भीड़ नजर आई. सिंधिया का काफिला ग्वालियर बाइपास से शुरू होकर कमलागंज होते हुए माधव चौक चौराहा, गांधी चौक, सर्राफा बाजार से कस्टम गेट पहुंचा. जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया.