ग्वालियर : अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राज्य सभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर विवादों में हैं. संभाग में एक संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसली तो उस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिग्गी राजा को घेर लिया. सिंधिया ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का वीडियो पोस्ट कर तंज कसा है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पॉलिटिकल वॉर किसी से छिपा नहीं है. जब एक पार्टी में रहे तब भी दोनों एक दूसरे की टांग खींचते थे और अब दोनों अलग-अलग पार्टियों में है तब भी एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूकते. एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर चुटकी ली है.
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 18, 2025
देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है। @digvijaya_28 pic.twitter.com/LMF7jjKyns
सद्भावना रैली के दौरान फिसली जुबान
दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह शाजापुर में समुदाय विशेष की सद्भावना रैली में शामिल हुए थे. यहां सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने 1992 में हुए दंगों का जिक्र किया, साथ ही अयोध्या में कथित बाबरी विध्वंस के बाद उनके द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा, '' जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई तब मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ करता था. मैंने दो हफ्ते पीसीसी में रातें गुजारी." इतनी बात कहने के बाद उनकी जुबान फिसल गई और वे कह गए, " हिंदू मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की" दिग्विजय सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया.
सिंधिया ने सोशल मीडिया पर खींची दिग्विजय सिंह की टांग
सोशल मीडिया के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी दिग्विजिय सिंह का ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' और फेसबुक पर इसे पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए लिखा, "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती...देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है.
यह भी पढ़ें -