ETV Bharat / state

बीजेपी के गोपनीय पत्र लीक पर ज्योति मिर्धा का बड़ा खुलासा, कहा-पार्टी के ही व्यक्ति ने किया था लीक - REVANT RAM DANGA LETTER

ज्योति मिर्धा ने कहा कि रेवंत राम डांगा का सीएम को लिखा पत्र बीजेपी के ही लोगों ने किया था लीक.

Revant Ram Danga letter
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा (ETV Bharat Nagore)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 21, 2025 at 10:31 PM IST

3 Min Read

नागौर : बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने शुक्रवार को नागौर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रेस वार्ता में हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, उन्होंने पार्टी के गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी के ही किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है, जिस पर जल्द कार्रवाई होगी. बता दें कि बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा ने सीएम को क्षेत्र में विकास कार्यों और तबादलों को लेकर गोपनीय पत्र लिखा था, जो लीक हो गया था.

रेवंतराम डांगा के पत्र लीक मामले पर बड़ा खुलासा : ज्योति मिर्धा ने बताया कि नागौर के विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री को एक गोपनीय पत्र भेजा था, जो बंद लिफाफे में था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि पार्टी के ही किसी व्यक्ति ने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया. मिर्धा ने कहा, "एक विधायक का यह अधिकार होता है कि वह अपनी बात बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री तक पहुंचाए, लेकिन यह पत्र लीक होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस व्यक्ति ने इस पत्र को लीक किया है, उसकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई होगी." उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे. ज्योति मिर्धा ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि दोषियों पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.

बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा. (ETV Bharat Nagore)

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Jyoti Mirdha met Amit Shah

हनुमान बेनीवाल पर बोला हमला : ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल पर बिजली बिल को लेकर बड़ा हमला बोला. मिर्धा ने आरोप लगाया कि किसानों के बिजली कनेक्शन काटने वाले बिजली कर्मचारी बेनीवाल परिवार के बकाया बिल को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने इस बात को ऊपर तक पहुंचाया है कि गरीब किसानों के बिजली कनेक्शन काटने की बजाय उस घर का कनेक्शन काटना चाहिए, जहां हनुमान बेनीवाल रहते हैं. उनके घर का बिजली कनेक्शन किसी और के नाम पर है और 13 लाख रुपए का बकाया है. उनके भाई नारायण बेनीवाल का भी 3 लाख रुपए बिजली का बकाया है." मिर्धा ने मांग की कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले और दोषियों पर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जल्द ही उच्च स्तर तक पहुंचाएंगी.

नागौर : बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने शुक्रवार को नागौर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रेस वार्ता में हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, उन्होंने पार्टी के गोपनीय पत्र लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी के ही किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है, जिस पर जल्द कार्रवाई होगी. बता दें कि बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा ने सीएम को क्षेत्र में विकास कार्यों और तबादलों को लेकर गोपनीय पत्र लिखा था, जो लीक हो गया था.

रेवंतराम डांगा के पत्र लीक मामले पर बड़ा खुलासा : ज्योति मिर्धा ने बताया कि नागौर के विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री को एक गोपनीय पत्र भेजा था, जो बंद लिफाफे में था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि पार्टी के ही किसी व्यक्ति ने इस पत्र को सार्वजनिक कर दिया. मिर्धा ने कहा, "एक विधायक का यह अधिकार होता है कि वह अपनी बात बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री तक पहुंचाए, लेकिन यह पत्र लीक होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस व्यक्ति ने इस पत्र को लीक किया है, उसकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई होगी." उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे. ज्योति मिर्धा ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि दोषियों पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.

बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा. (ETV Bharat Nagore)

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Jyoti Mirdha met Amit Shah

हनुमान बेनीवाल पर बोला हमला : ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके भाई नारायण बेनीवाल पर बिजली बिल को लेकर बड़ा हमला बोला. मिर्धा ने आरोप लगाया कि किसानों के बिजली कनेक्शन काटने वाले बिजली कर्मचारी बेनीवाल परिवार के बकाया बिल को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने इस बात को ऊपर तक पहुंचाया है कि गरीब किसानों के बिजली कनेक्शन काटने की बजाय उस घर का कनेक्शन काटना चाहिए, जहां हनुमान बेनीवाल रहते हैं. उनके घर का बिजली कनेक्शन किसी और के नाम पर है और 13 लाख रुपए का बकाया है. उनके भाई नारायण बेनीवाल का भी 3 लाख रुपए बिजली का बकाया है." मिर्धा ने मांग की कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले और दोषियों पर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जल्द ही उच्च स्तर तक पहुंचाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.