ETV Bharat / state

बेगूसराय में लूट के दौरान कबाड़ व्यवसाई को मारी गोली, बाइक से आए तीन बदमाशों ने लूटे 5 लाख रुपए - BEGUSARAI LOOT

बेगूसराय में दिनदहाड़े लूट के दौरान कबाड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लूट कितने रुपये की हुई पुलिस छानबीन कर रही है-

बेगूसराय में लूट के दौरान हत्या
बेगूसराय में लूट के दौरान हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 7:20 PM IST

3 Min Read

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और मर्डर की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब कबाड़ व्यवसायी तक़रीबन पांच लाख रुपये कलेक्शन कर बेगूसराय से बलिया अपने एक अन्य सहयोगी के साथ घर लौट रहा था.

बेगूसराय में लूट के दौरान हत्या : कबाड़ व्यवसाई जब अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ लौट रहा था तभी तीन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने व्यापारी को घेर लिया और लूटपाट की. विरोध करने पर कबाड़ व्यवसायी को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लाखो थाना क्षेत्र में हुई वारदात : यह वारदात लाखो थाना क्षेत्र के इनियार और पंसल्ला के बीच एनएच-31 पर हुई. घटना के बाद मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और इस वीभत्स हत्या पर नाराजगी जाहिर की.

मृतक की हुई पहचान : बताया गया कि मृतक युवक बलिया थाना क्षेत्र का निवासी राहुल पोद्दार था, जो कबाड़ और बैटरी दोनों का कारोबार करता था. परिजन निशा कुमारी ने बताया कि राहुल मोटरसाइकिल पर एक अन्य व्यक्ति के साथ लौट रहा था. उसके पास लगभग पांच लाख रुपये थे. इसी दौरान अपराधियों ने घेर कर लूटपाट शुरू की.

सिर में मारी गोली : लूटपाट के दौरान बीच में बैठे अपराधी ने राहुल को सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठे व्यक्ति को भी गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन वह गिर पड़ा और अपराधी उसे छोड़कर फरार हो गए.

मौके पर पहुंचे एसपी : घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. वहीं, लोगों ने घटना के विरोध में एनएच-31 को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम जांच में जुटी : एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ''राहुल पोद्दार मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी. राहुल के पास से एक बैग लूटा गया है, जिसमें कितनी राशि थी, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की एक टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.''

ये भी पढ़ें-

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट और मर्डर की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब कबाड़ व्यवसायी तक़रीबन पांच लाख रुपये कलेक्शन कर बेगूसराय से बलिया अपने एक अन्य सहयोगी के साथ घर लौट रहा था.

बेगूसराय में लूट के दौरान हत्या : कबाड़ व्यवसाई जब अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ लौट रहा था तभी तीन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने व्यापारी को घेर लिया और लूटपाट की. विरोध करने पर कबाड़ व्यवसायी को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लाखो थाना क्षेत्र में हुई वारदात : यह वारदात लाखो थाना क्षेत्र के इनियार और पंसल्ला के बीच एनएच-31 पर हुई. घटना के बाद मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और इस वीभत्स हत्या पर नाराजगी जाहिर की.

मृतक की हुई पहचान : बताया गया कि मृतक युवक बलिया थाना क्षेत्र का निवासी राहुल पोद्दार था, जो कबाड़ और बैटरी दोनों का कारोबार करता था. परिजन निशा कुमारी ने बताया कि राहुल मोटरसाइकिल पर एक अन्य व्यक्ति के साथ लौट रहा था. उसके पास लगभग पांच लाख रुपये थे. इसी दौरान अपराधियों ने घेर कर लूटपाट शुरू की.

सिर में मारी गोली : लूटपाट के दौरान बीच में बैठे अपराधी ने राहुल को सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठे व्यक्ति को भी गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन वह गिर पड़ा और अपराधी उसे छोड़कर फरार हो गए.

मौके पर पहुंचे एसपी : घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. वहीं, लोगों ने घटना के विरोध में एनएच-31 को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम जांच में जुटी : एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ''राहुल पोद्दार मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी. राहुल के पास से एक बैग लूटा गया है, जिसमें कितनी राशि थी, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की एक टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.