ETV Bharat / state

लकड़ी के बॉक्स से यूनिवर्सल कार्टन तक का सफर, अंग्रेज अधिकारी ने लगाया था हिमाचल में सबसे पहले सेब का बगीचा - Journey of Himachal apple

सेब हिमाचल की आर्थिकी का बड़ा हिस्सा बन गया है. सेब हिमाचल की आर्थिकी में पांच हजार करोड़ का योगदान देता है. अंग्रेज अधिकारी ने यूरोप से सेब के पौधे मंगवाकर कुल्लू के बंदरोल में सेब का बगीचा लगाया था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 5:53 PM IST

शिमला: हिमाचल के सेब की महक आज देश और दुनिया के कौने कौन तक फैल रही है। हिमाचल की आर्थिक सेहत सुधारने का सबसे सबसे बड़ा स्तंभ बन गया। प्रदेश की जीडीपी में अकेले सेब का योगदान सालाना 5 हजार करोड़ का है। हिमाचल को सेब से रुबरु अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी में करावाया था.

सबसे पहले कुल्लू के बंदरोल में 1870 में अंग्रेज अधिकारी कैप्टन आरसी ली ने यूरोप से पौधे मंगवाकर सेब का बगीचा लगवाया था, लेकिन उस सेब की किस्म और स्वाद की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. साल 1916 के आसपास शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर कोटगढ़ में अमरीकी नागरिक सैमुअल स्टोक्स ने रॉयल किस्म के सेब की खेती शुरू की थी.आज सेब प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ बन चुका है. सेब कारोबार एक उद्योग के रूप में उभरा है.

लकड़ी से यूनिवर्सल कार्टन तक का सफर

हिमाचल में शुरुआत में सेब को लकड़ी की पेटी में मंडियों में भेजा जाता था. सेब की ग्रेडिंग और आकार के आधार पर 10 इंच से 12 इंच की पेटीयों में सेब भरा जाता था, जिसमें 18 किलो से लेकर 20 किलो तक की पैकिंग की जाती थी. ये पेटियां रई और सफेदा जैसे पेड़ों की लकड़ी से बनाई जाती थी जो काफी मजबूत होती थी, लेकिन समय के साथ सेब उत्पादन में बढ़ोतरी हुई. सेब वृद्धि से लकड़ी की ज्यादा मांग के कारण जगलों पर इसका दबाव बढ़ गया था, जिस कारण सरकार ने हरे भरे पेड़ों से लदे जंगलों को बचाने के लिए बाजार में गत्ते की पेटी को उतारने का निर्णय लिया, जिससे कि पर्यावरण पर अधिक दबाव न पड़े.

गत्ते की पेटी जिसे टेलीस्कोपिक कार्टन भी कहा जाता है, पैकिंग करने में आसान व पर्यावरण के लिये नुकसान दायक न होने की वजह से ये प्रयोग सफल रहा, लेकिन लकड़ी की पेटी के मुकाबले इसमें सेब को वजन के अनुरूप भरने की कोई सीमा नहीं है. ये केवल 20 से 24 किलो सेब भरने के लिए बनाई गयी थी, लेकिन कुछ बागवानों ने इस सीमा से अधिक इसमें 30 से 35 किलो सेब भरना शुरू कर दिया, जिससे कि बाजार में असंतुलन पैदा हो गया. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने 2023 में टेलीस्कोपिक कार्टन में अधिकतम 24 किलो की सीमा को तय किया, जो विश्वभर में सेब की पैकिंग का मापदंड है. इसलिए सरकार ने हिमाचल के सेब को भी इसी मापदंड से भरे जाने का निर्णय लिया.

2024 में शुरू हुआ यूनिवर्सल कार्टन

बागवानों की सुविध के लिए सरकार ने वर्ष 2024 में यूनिवर्सल कार्टन लागू किया, जिसमें कि 22 से 24 किलो तक ही सेब को भरा जा सकता है. इस वर्ष यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं, जहां पिछले वर्ष तक टेलीस्कोपिक कार्टन में 30 किलो तक की पेटी में बागवानों को 2500 से 3000 रूपये तक के दाम मिल रहे थे. वहीं, इस साल 20 से 22 किलो तक वजन वाले यूनिवर्सल कार्टन में बागवानों को 3000 से 5000 तक के दाम मिल रहे हैं.

अब खराब नहीं हो रहा सेब

मुंबई के सेब कारोबारी कमल कुमार ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के प्रचलन में आने से उन्हें अपने कारोबार में काफी सुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि टेलीस्कोपिक कार्टन में क्षमता से अधिक सेब भरने के कारण माल माल खराब हो जाता था, लेकिन अब यूनिवर्सल कार्टन से उनकी इस समस्या का समाधान हुआ है. सेब सुरक्षित पहुचने से उन्हें मंडी में दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. वहीं, इलाहबाद के व्यापारी बलवंत सोनकर और बीकानेर के कारोबारी रमेश रामावत ने भी यूनिवर्सल कार्टन का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी दीक्षांत समारोह में 636 प्रशिक्षुओं को मिली डिग्री, 24 प्रशिक्षुओं को मिला मेडल

शिमला: हिमाचल के सेब की महक आज देश और दुनिया के कौने कौन तक फैल रही है। हिमाचल की आर्थिक सेहत सुधारने का सबसे सबसे बड़ा स्तंभ बन गया। प्रदेश की जीडीपी में अकेले सेब का योगदान सालाना 5 हजार करोड़ का है। हिमाचल को सेब से रुबरु अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी में करावाया था.

सबसे पहले कुल्लू के बंदरोल में 1870 में अंग्रेज अधिकारी कैप्टन आरसी ली ने यूरोप से पौधे मंगवाकर सेब का बगीचा लगवाया था, लेकिन उस सेब की किस्म और स्वाद की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. साल 1916 के आसपास शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर कोटगढ़ में अमरीकी नागरिक सैमुअल स्टोक्स ने रॉयल किस्म के सेब की खेती शुरू की थी.आज सेब प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ बन चुका है. सेब कारोबार एक उद्योग के रूप में उभरा है.

लकड़ी से यूनिवर्सल कार्टन तक का सफर

हिमाचल में शुरुआत में सेब को लकड़ी की पेटी में मंडियों में भेजा जाता था. सेब की ग्रेडिंग और आकार के आधार पर 10 इंच से 12 इंच की पेटीयों में सेब भरा जाता था, जिसमें 18 किलो से लेकर 20 किलो तक की पैकिंग की जाती थी. ये पेटियां रई और सफेदा जैसे पेड़ों की लकड़ी से बनाई जाती थी जो काफी मजबूत होती थी, लेकिन समय के साथ सेब उत्पादन में बढ़ोतरी हुई. सेब वृद्धि से लकड़ी की ज्यादा मांग के कारण जगलों पर इसका दबाव बढ़ गया था, जिस कारण सरकार ने हरे भरे पेड़ों से लदे जंगलों को बचाने के लिए बाजार में गत्ते की पेटी को उतारने का निर्णय लिया, जिससे कि पर्यावरण पर अधिक दबाव न पड़े.

गत्ते की पेटी जिसे टेलीस्कोपिक कार्टन भी कहा जाता है, पैकिंग करने में आसान व पर्यावरण के लिये नुकसान दायक न होने की वजह से ये प्रयोग सफल रहा, लेकिन लकड़ी की पेटी के मुकाबले इसमें सेब को वजन के अनुरूप भरने की कोई सीमा नहीं है. ये केवल 20 से 24 किलो सेब भरने के लिए बनाई गयी थी, लेकिन कुछ बागवानों ने इस सीमा से अधिक इसमें 30 से 35 किलो सेब भरना शुरू कर दिया, जिससे कि बाजार में असंतुलन पैदा हो गया. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने 2023 में टेलीस्कोपिक कार्टन में अधिकतम 24 किलो की सीमा को तय किया, जो विश्वभर में सेब की पैकिंग का मापदंड है. इसलिए सरकार ने हिमाचल के सेब को भी इसी मापदंड से भरे जाने का निर्णय लिया.

2024 में शुरू हुआ यूनिवर्सल कार्टन

बागवानों की सुविध के लिए सरकार ने वर्ष 2024 में यूनिवर्सल कार्टन लागू किया, जिसमें कि 22 से 24 किलो तक ही सेब को भरा जा सकता है. इस वर्ष यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं, जहां पिछले वर्ष तक टेलीस्कोपिक कार्टन में 30 किलो तक की पेटी में बागवानों को 2500 से 3000 रूपये तक के दाम मिल रहे थे. वहीं, इस साल 20 से 22 किलो तक वजन वाले यूनिवर्सल कार्टन में बागवानों को 3000 से 5000 तक के दाम मिल रहे हैं.

अब खराब नहीं हो रहा सेब

मुंबई के सेब कारोबारी कमल कुमार ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के प्रचलन में आने से उन्हें अपने कारोबार में काफी सुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि टेलीस्कोपिक कार्टन में क्षमता से अधिक सेब भरने के कारण माल माल खराब हो जाता था, लेकिन अब यूनिवर्सल कार्टन से उनकी इस समस्या का समाधान हुआ है. सेब सुरक्षित पहुचने से उन्हें मंडी में दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. वहीं, इलाहबाद के व्यापारी बलवंत सोनकर और बीकानेर के कारोबारी रमेश रामावत ने भी यूनिवर्सल कार्टन का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी दीक्षांत समारोह में 636 प्रशिक्षुओं को मिली डिग्री, 24 प्रशिक्षुओं को मिला मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.