कोटा: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2025) की काउंसलिंग आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए जारी है. इसमें आज पहला मॉक सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी किया गया है. जोसा काउंसलिंग में पहले मॉक सीट एलोकेशन में 1 लाख 72 हजार कैंडिडेट ने करीब 2 करोड़ चॉइस को शामिल कर आवंटन दिया गया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट पहले मॉक सीट आवंटन के बाद अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को एक बार अवश्य चेक करें. जोसा काउंसलिंग में देश के 128 इंजीनियरिंग संस्थानों की 62,853 बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स सीट पर प्रवेश मिलेगा. देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी, 47 गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट (जीएफटीआई) व आईआईईएसटी शिबपुर में प्रवेश मिलेगा. वहीं, चॉइस फिलिंग 12 जून शाम 5 बजे तक होगी. यह जोसा काउंसलिंग छह राउंड में संपन्न होगी. कैंडिडेट दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाता है, तो उनकी अंतिम सेव चॉइस स्वतः ही ऑटोलॉक हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT में बढ़ी 400 सीट, इस बार 18,160 को मिलेगा एडमिशन
इन बातों पर ध्यान दें कैंडिडेट
- पहले मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है, उनसे ऊपर कोई ऐसी चॉइस तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो.
- मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की चॉइस ऐसी तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी.
- एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है.
- अभी दूसरे मॉक सीट आवंटन में हजारों कैंडिडेट के नई चॉइस भरने की पूरी संभावना है.
- दूसरा मॉक सीट आवंटन अपनी रैंक पर कॉलेज ब्रांच मिलने के लिए ज्यादा विश्वसनीय माना जाएगा. यह मॉक सीट आवंटन 11 जून को होगा.

जोसा काउंसलिंग से टेक्निकल इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए देश के विभिन्न केंद्रीय बोर्ड्स, राज्य व केंद्र शासित बोर्ड्स की साल 2025 की टॉप 20 परसेंटाइल जारी कर दी गई है. इस परसेंटाइल से संबंधित अंक जोसा 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसके तहत आईआईटी, एनआईटी व जीएफटीआई संस्थानों में प्रवेश की पात्रता शर्तों के अनुसार जनरल, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के 12वीं बोर्ड में एग्रीगेट 75 व एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 65 फीसदी अंक अनिवार्य हैं, यदि ऐसा नहीं है तो फिर संबंधित बोर्ड में कैटेगरी अनुसार टॉप 20 परसेंटाइल की श्रेणी में होना जरूरी है, यानी प्रवेश के लिए दोनों में से एक पात्रता को पूरा करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- जोसा काउंसलिंग: IITs में 5 से 10 हजार रैंक पर मिलेगी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग सीट
राजस्थान बोर्ड जनरल कैटेगरी की टॉप-20 परसेंटाइल 87.20 फीसदी है, जबकि ओबीसी की इससे भी ज्यादा 87.8 फीसदी. जबकि सीबीएसई 2025 का टॉप 20 परसेंटाइल 83.8 फीसदी है. बिहार बोर्ड की परसेंटाइल 69 फीसदी है. यह तकनीकी संसाधनों में एडमिशन के लिए जरूरी 75 फ़ीसदी से कम है.