ETV Bharat / state

आठवीं पास युवाओं के लिए नौकरी, प्लेसमेंट कैंप में मिलेगा जॉब, कंपनी देगी आवासीय सुविधा - CG JOB PLACEMENT CAMP

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए वैकेंसी निकली है.जिसमें कंपनी सेलेक्टेड लोगों को आवासीय सुविधा देगी.

Jobs in private sector for youth
आठवी पास युवाओं के लिए नौकरी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 7:10 PM IST

2 Min Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में वैकेंसी निकली है.18 साल से अधिक पुरुष आवेदकों के लिए ये वैकेंसी है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर ने 11 अप्रैल 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रही है.सुबह 11 बजे से शाम 03.30 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा. इस प्लेसमेंट कैंप में Safe Intelligent Security Service Arya Nagar Kohka Bhilai CG के लिए वैकेंसी निकली है. जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टर परिसर जिला बीजापुर में कैंप लगाया जाएगा.

कितने पदों के लिए होगी भर्ती : प्लेसमेंट कैंप के आधार पर 450 पदों पर भर्ती की जानी है.इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार-कार्ड के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित दी गई तिथि में उपस्थित हो सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जा रही है.

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यतावेतनमान कार्यस्थल
सिक्योरिटी गार्ड100पांचवी - आठवीं पास10000-13000रायपुर,राजनांदगांव,दुर्ग-भिलाई,डोंगरगढ़
सिक्योरिटी गार्ड200पांचवी - आठवीं पास10000-15000
सिक्योरिटी सुपरवाइजर50बारहवीं-ग्रेजुएट 12000-17000
लेबर100बारहवीं-ग्रेजुएट 15000
योग450

आवेदन पत्र- आवेदक आवेदन पत्र निःशुल्क प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि में भरकर जमा कर सकते हैं.

नौकरी के दौरान आवासीय सुविधा निःशुल्क दिया जाएगा. कंपनी के द्वारा यूनिफार्म हेतु वेतन से शुरू के तीन माह तक प्रत्येक माह 500 कुल 1500 रूपए कटौती की जाएगी.

भर्ती संबंधी जानकारी के लिए बीजापुर जिला की वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम ग्रुप ( लिंक https://t.me/employment office_bijapur cg) में जुड़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.आवेदक अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 7987716422 में संपर्क कर सकते हैं.

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

मिस्टर बीयर ने फैलाया फीयर, सुबह वॉक पर निकले लोगों में फैली दहशत

बच्ची से दरिंदगी मामले में समाज में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने विरोध में किया प्रदर्शन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में वैकेंसी निकली है.18 साल से अधिक पुरुष आवेदकों के लिए ये वैकेंसी है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर ने 11 अप्रैल 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रही है.सुबह 11 बजे से शाम 03.30 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा. इस प्लेसमेंट कैंप में Safe Intelligent Security Service Arya Nagar Kohka Bhilai CG के लिए वैकेंसी निकली है. जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टर परिसर जिला बीजापुर में कैंप लगाया जाएगा.

कितने पदों के लिए होगी भर्ती : प्लेसमेंट कैंप के आधार पर 450 पदों पर भर्ती की जानी है.इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार-कार्ड के मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित दी गई तिथि में उपस्थित हो सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जा रही है.

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यतावेतनमान कार्यस्थल
सिक्योरिटी गार्ड100पांचवी - आठवीं पास10000-13000रायपुर,राजनांदगांव,दुर्ग-भिलाई,डोंगरगढ़
सिक्योरिटी गार्ड200पांचवी - आठवीं पास10000-15000
सिक्योरिटी सुपरवाइजर50बारहवीं-ग्रेजुएट 12000-17000
लेबर100बारहवीं-ग्रेजुएट 15000
योग450

आवेदन पत्र- आवेदक आवेदन पत्र निःशुल्क प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि में भरकर जमा कर सकते हैं.

नौकरी के दौरान आवासीय सुविधा निःशुल्क दिया जाएगा. कंपनी के द्वारा यूनिफार्म हेतु वेतन से शुरू के तीन माह तक प्रत्येक माह 500 कुल 1500 रूपए कटौती की जाएगी.

भर्ती संबंधी जानकारी के लिए बीजापुर जिला की वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम ग्रुप ( लिंक https://t.me/employment office_bijapur cg) में जुड़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.आवेदक अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 7987716422 में संपर्क कर सकते हैं.

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

मिस्टर बीयर ने फैलाया फीयर, सुबह वॉक पर निकले लोगों में फैली दहशत

बच्ची से दरिंदगी मामले में समाज में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने विरोध में किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.