ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार - JOB FRAUD IN KURUKSHETRA

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 2, 2025 at 8:37 AM IST

2 Min Read

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना झांसा पुलिस टीम ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कुलदीप सिंह और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. मामले की जांच की जा रही है.

नौकरी के नाम पर ठगी: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना झांसा में कुरुक्षेत्र के खुशी राम ने शिकायत दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका झांसा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर है. उसके साथ ही परमिंदर कुमार व बुटा राम का कैंडिडेट प्लेसमेंट ऑफिस है, जो नौकरी लगाने का काम करते हैं. उन्होंने उसे बताया कि वह अपने कैंडिडेट की प्लेसमेंट उनके ऑफिस के माध्यम से करवा ले.

52 लाख रुपये की ठगी: जिसके लिए उसने आरोपियों को अलग-अलग कैंडिडेट से सिक्योरिटी व मेडिकल राशि के रूप में करीब 52 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए. लेकिन अब तक किसी भी कैंडिडेट की प्लेसमेंट नहीं करवाई है. अब न तो उसकी नौकरी लगवा रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज कर जांच गई.

दो आरोपी गिरफ्तार: थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब सिंह के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, मुख्य सिपाही अजय कुमार व एसपीओ बलिहार सिंह की टीम ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी कुलदीप सिंह वासी चीता कलां व हरपाल सिंह वासी सुलतान बीड जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. आगे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला टीचर ने उसी के स्टूडेंट के साथ बनाएं संबंध, कभी होटल तो कभी खुद के घर, अब मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: हिसार में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़, शराब ठेके पर पर्ची फेंक कर मांगी थी फिरौती

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना झांसा पुलिस टीम ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कुलदीप सिंह और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. मामले की जांच की जा रही है.

नौकरी के नाम पर ठगी: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना झांसा में कुरुक्षेत्र के खुशी राम ने शिकायत दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका झांसा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर है. उसके साथ ही परमिंदर कुमार व बुटा राम का कैंडिडेट प्लेसमेंट ऑफिस है, जो नौकरी लगाने का काम करते हैं. उन्होंने उसे बताया कि वह अपने कैंडिडेट की प्लेसमेंट उनके ऑफिस के माध्यम से करवा ले.

52 लाख रुपये की ठगी: जिसके लिए उसने आरोपियों को अलग-अलग कैंडिडेट से सिक्योरिटी व मेडिकल राशि के रूप में करीब 52 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए. लेकिन अब तक किसी भी कैंडिडेट की प्लेसमेंट नहीं करवाई है. अब न तो उसकी नौकरी लगवा रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज कर जांच गई.

दो आरोपी गिरफ्तार: थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब सिंह के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, मुख्य सिपाही अजय कुमार व एसपीओ बलिहार सिंह की टीम ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी कुलदीप सिंह वासी चीता कलां व हरपाल सिंह वासी सुलतान बीड जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. आगे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला टीचर ने उसी के स्टूडेंट के साथ बनाएं संबंध, कभी होटल तो कभी खुद के घर, अब मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: हिसार में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़, शराब ठेके पर पर्ची फेंक कर मांगी थी फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.