कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. एक ओर सरकार सरकारी नौकरी में अलग-अलग वैकेंसी निकाल कर युवाओं को रोजगार दे रही है. वहीं, दूसरी ओर रोजगार मेला के जरिए सरकार प्राइवेट कंपनियों में भी युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है. इस बीच कुरुक्षेत्र के पिहोवा राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 3 अप्रैल को रोजगार मेला लगने जा रहा है.
3 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला: जिले के पिहोवा राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्वींग टेक्नोलॉजी, बेसिक फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, फॉयर एंड सेफ्टी से पास आउट विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब मेले में महिला वर्ग भी भाग ले सकेंगी. इसके लिए आस्था मेकओवर, ग्लैमरस सैलून, दशमेश बुटीक, सैनसन पेपर मिल कंपनियां हिस्सा ले रही है. इसकी जानकारी राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे अपने मूल दस्तावेजों को साथ लाएं और साक्षात्कार के लिए पंजीकरण जरूर करवाएं.
दूसरे जिले के युवा भी ले सकते हैं हिस्सा: राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगमोहन ने कहा कि, "यह रोजगार मेला कुरुक्षेत्र में लगाया जा रहा है, लेकिन आसपास के जिले के बेरोजगार युवा भी इसमें भाग ले सकते हैं. अन्य जिलों के युवा भी यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसमें ऐसे युवाओं का सेलेक्शन करके, उनकी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ स्किल पर भी काम किया जाएगा. इसी के कारण सैमसंन पेपर मिल जैसी बड़ी कंपनी इस जॉब मेले में हिस्सा ले रही है. यहां वह युवाओं की काबिलयत को देखकर उनको नौकरी देगी. यानी कि कुरुक्षेत्र और आसपास के जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. युवा इसमें हिस्सा लेकर लाभ उठा सकते हैं."
ये भी पढ़ें: नूंह में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 9 कंपनियों ने लिया हिस्सा, कई युवाओं को मिला रोजगार