मुंगेर: अगर आप भी बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइये. मुंगेर जिला नियोजनालय में जॉब कैंप लगने जा रहा है. यहां शिक्षकों की बहाली होगी. चयनित शिक्षकों को पढ़ाने के अवसर मुंगेर के विभिन्न प्रखंडों में दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी है.
मुंगेर में जॉब कैंप: मुंगेर जिला नियोजनालय में 13 जून को एक दिवसीय जॉब कैंप शिक्षकों की बहाली के लिए आयोजित की जा रही है. जिसमे चयनित युवाओं को 2 महीने दूसरे राज्य में ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जा सकता है.
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका: बताया जा रहा कि चयनित शिक्षकों को मुंगेर के प्रखंडों में ही काम मिलेगा, लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा. जिला नियोजनालय मुंगेर से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी एकेडमी के द्वारा शिक्षक के पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी.
18 से 45 वर्ष की उम्र के लोग योग्य: जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि ग्रेजुएशन किसी भी संकाय से आप यदि पास हैं तो आपके हाथों में इस नौकरी का ज्वॉइनिंग लेटर हो सकती है. 18 से 45 वर्ष की उम्र के आवेदक ही इस रोजगार कैंप में हिस्सा ले सकते हैं.
"चयनित युवाओं को मुंगेर जिले के ही प्रखंडों में काम करने का अवसर दिया जाएगा. चयनित युवाओं को दूसरे राज्य में 2 महीने की प्रशिक्षण के लिए भेजे जा सकते हैं. निजी कैंप की कंपनी हिस्सा लेगी. सैलरी 14 हजार 500 है. पीएफ भी कटेगा."- राणा अमितेश, जिला नियोजन पदाधिकारी
इतने पदों पर बहाली: कुल पांच पदों पर इसकी बहाली निकाली जा रही है. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से 13 जून को जिला नियोजनालय भवन में एक दिवसीय रोजगार कैंप के रूप में आयोजन होना है. जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें
बिहार में सबसे बड़ा जॉब कैंप! युवाओं को गुजरात में नौकरी करने का मौका
नालंदा के लाल प्रिय रंजन का कमाल, विदेश के जॉब ऑफर को ठुकराया, अब UPSC परीक्षा में 666वां रैंक
गुड न्यूज! बिहार से लेकर साउथ इंडिया तक नौकरी, सैलरी जान नहीं होगा विश्वास, 8 फरवरी को यहां पहुंचे