नई दिल्लीः जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को काउंसलर के 42 पदों के लिए 250 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. वहीं, सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए कुल 165 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. इस तरह सभी पदों को मिलाकर 415 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें जेएनयू के प्रमुख छात्र संगठनों ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार शामिल हैं.
उधर जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच में देरी के चलते बुधवार को जारी होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची गुरुवार को भी जारी नहीं हो पाई. जेएनयू छात्रसंघ के मौजूदा अध्यक्ष धनंजय ने बताया कि आइसा की ओर से अध्यक्ष पद पर पीएचडी पॉलिटिकल साइंस थर्ड ईयर के छात्र नीतीश ने नामांकन दाखिल किया है. नीतीश बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं.
गुरुवार को जारी की जाएगी फाइनल सूची: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव समिति के प्रमुख विकास के मोहानी ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच करके वैध नामांकन वाले प्रत्याशियों की सूची नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले कर दी जाएगी. इसके बाद 12 से दो बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी और दोपहर तीन बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. चार बजे प्रत्याशियों के साथ चुनाव समिति द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और प्रत्याशियों को अपनी चुनावी गतिविधियों को संचालित करने के लिए जगह आवंटित की जाएगी.
एबीवीपी की ओर से इन प्रत्याशियों ने किए नामांकन: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एबीवीपी की ओर से इस बार थीटे शांभवी प्रमोद, अनुज दमाड़ा, कुणाल राय, विकाश पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, निट्टू गौतम, अरुण श्रीवास्तव तथा आकाश कुमार रवानी ने नामांकन दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच के बाद इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेंट्रल पैनल के लिए चार नाम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पदों के लिए तय होंगे.
इन पदों पर होगा चुनाव: एबीवीपी के चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के माध्यम से प्रत्येक छात्र- छात्राओं तक पहुंच रहे हैं और विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में किए गए पिछले 6 वर्षों के सकारात्मक, रचनात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं. बता दें कि, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के साथ-साथ 42 काउंसलर पदों के लिए भी चुनाव होने हैं, जो विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे. जेएनयू छात्र संघ चुनाव का मुख्य आकर्षण प्रेसिडेंशियल डिबेट 23 अप्रैल को, मतदान 25 अप्रैल को और चुनाव परिणाम 28 अप्रैल को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें-
DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस में डूसू अध्यक्ष ने दीवारों पर लगाया गोबर
JNU में 25 अप्रैल को होगा छात्रसंघ का चुनाव, उम्मीदवारों ने करवाया नामांकन दर्ज