ETV Bharat / state

भाजयुमो के आक्रोश प्रदर्शन के खिलाफ झामुमो का अधिकार मार्च, कहा- कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा - JMM Adhikar March

JMM Adhikar March. झामुमो द्वारा अधिकार मार्च निकाला गया. इस मार्च के बहाने झामुमो ने केंद्र की मोदी सरकार के अलावा भाजपा पर हमला बोला. गिरिडीह में निकाली गई इस यात्रा में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

JMM Adhikar March JMM Adhikar March
झामुमो का अधिकार मार्च (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : August 23, 2024 at 5:03 PM IST

|

Updated : August 23, 2024 at 5:15 PM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat

गिरिडीह: एक तरफ शुक्रवार को रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आक्रोश प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा अधिकार मार्च निकाल कर भाजपा पर हमला बोला गया है. गिरिडीह में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया. मार्च जिलाध्यक्ष कार्यालय से निकली और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झामुमो के नेता और कार्यकर्त्ता टावर चौक पहुंचे.

झामुमो का अधिकार मार्च (ईटीवी भारत)



कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा: संजय

टावर चौक पर लोगों को सम्बोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सूबे का समुचित विकास हो रहा है. विद्यार्थी, युवा, किसान, महिला सभी के लिए एक से बढ़कर एक योजना लागू की गई हैं. दूसरी तरफ भाजपाई यहां के लोगों को बरगलाने में लगे हैं. कहा कि जिला के भाजपाइयों का कोयला-जमीन माफियाओं से गठजोड़ है.

पीएम से मांगा हिसाब

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग हेमंत सरकार से सवाल पूछते हैं. उस सरकार से सवाल पूछते हैं जो जनता की भलाई में जुटी है. जनता तो पीएम से हिसाब मांग रही है, हिसाब स्मार्ट सिटी से लेकर बुलेट ट्रेन का मांग रही है, हिसाब प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों के रोजगार का भी मांग रही है. इस दौरान झामुमो नेता कृष्णा मुरारी शर्मा ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. कहा कि जिस आदिवासी पुलिस जवान की हत्या हुई उस मामले को लेकर मुस्लिम-आदिवासी को लड़ाने का प्रयास किया गया. वहीं, अभय कुमार ने कहा कि भाजपा युवाओं को बरगलाने में जुटी हैं लेकिन जनता सब समझती हैं. इस दौरान कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Youth Aakrosh Rally

जगह-जगह वाहनों की चेकिंग, आक्रोश रैली में जा रहे भाजपाइयों की प्रशासन संग बहस, कहा- दो माह में सरकार बदलेगी फिर... - Ranchi akrosh rally

Last Updated : August 23, 2024 at 5:15 PM IST