बोकारो: डुमरी विधायक जयराम महतो को जान का खतरा है. इसे देखते हुए उनकी पार्टी ने अमित शाह से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है. जयराम महतो ने बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह, उनके समर्थक मनीष कुमार सिंह और राजीव कुमार गुप्ता पर बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. जयराम महतो द्वारा दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के सामने प्रदर्शन के दौरान श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया था. इस दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट और बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया था.
'डुमरी विधायक जयराम महतो द्वारा बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके दो समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है': आलोक रंजन सिटी डीएसपी
'धरने के दौरान जयराम महतो पर हुआ था हमला'
दरसअल 3 अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन में एक विस्थापित की मौत हो गई थी. इसके बाद बोकारो विधायक श्वेता सिंह प्लांट के मुख्य गेट के समक्ष धरने पर बैठ गई थीं. जयराम महतो का आरोप है कि जब वे वहां पहुंचे तो उनपर और उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. मामला दर्ज करने के बाद बोकारो पहुंचे विधायक जयराम महतो ने कहा कि जो घटना घटी है वह किसी से छिपी नहीं है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो मौजूद है. जब बात बोकारो विधायक पर आती है तो वह विधानसभा में खड़ी होकर अवमानना की बात कहती हैं और जब कोई विधायक आंदोलन में समर्थन देने आता है तो उनके साथ इस तरह की हरकत की जाती है.
विधायक जयराम महतो ने कहा कि बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने जिस प्रकार से हमला किया गाड़ी का नंबर प्लेट और बोर्ड को तोड़कर जमीन पर फेंका यह पूरी डुमरी की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रचित जा रही है.
वहीं, मामला दर्ज होने पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस प्रकार की हरकत वे कर रहे हैं, उनके जीवन को खतरा है. यही कारण है कि वह जेड प्लस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं विधायक जयराम महतो की पार्टी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर विधायक को जेड प्लस सुरक्षा देने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़े: मजदूरों के प्रदर्शन के बाद आमने सामने कांग्रेस और बीजेपी नेता, प्रदीप यादव की चेतावनी का निशिकांत दुबे ने दिया जवाब
गढ़वा में रामनवमी की धूम, एक साथ दिखे विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और मिथिलेश ठाकुर