पूर्णिया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे और 20 से 25 सीट पर जीत उनकी सुनिश्चित है. वहीं उन्होंने कसबा सीट के लिए उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया.
कसबा सीट से कैंडिडेट घोषित: जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो गठबंधन में मिल-बैठकर सीट और उम्मीदवारी पर फैसला होगा लेकिन परंपरा रही है कि जो पार्टी जिस सीट से चुनाव लड़ती रही है, वही उस सीट से लड़ेगी. ऐसे में कसबा सीट पर हम पार्टी का दावा बनता है. उन्होंने कहा कि इस सीट से हमारी ओर से राजेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे.
"कसबा सीट पर चूकि एनडीए का मामला है, बैठेंगे हमलोग लेकिन सिद्धांत: जो पार्टी जहां से लड़ती है, उसको सीट मिलती ही मिलती है. तो हमलोग गठबंधन में इस पर चर्चा करेंगे. हमलोंगों को पूर्ण विश्वास है कि कसबा सीट हमलोग लेंगे और यदि लेंगे तो हम राजेंद्र यादव को निश्चित रूप से उम्मीदवार बनाएंगे."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री सह हम संरक्षक
" मैं आप सभी को बता दूँ कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) केवल राजनीतिक पार्टी नहीं ब्लकि दलितों, शोषितों, वंचितों की एक मजबूत आवाज है जो उनके उत्थान के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी"
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 12, 2025
आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के पूर्णिया जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र यादव जी की… pic.twitter.com/9Rb1oDxDGK
वहीं, जब एनडीए के सीएम फेस को लेकर जीतनराम मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले काम पर ध्यान देती है और एनडीए की बैठक में जो फैसला लिया जाएगा, वह मान्य रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा. इस दौरान हम संरक्षक ने इंडिया गठबंधन में बिखराव का दावा करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है.

2020 में कौन था हम उम्मीदवार?: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कसबा विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने राजेंद्र यादव को ही उम्मीदवार बनाया था. उनको 23,716 वोट मिले थे. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी) के कैंडिडेट प्रदीप कुमार दास को उनसे अधिक मत आए थे. 60,132 वोट के साथ वह दूसरे नंबर पर रहे थे. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अफाक आलम ने 17, 278 के अंतर से जीत हासिल की, उनको 77,410 वोट मिले थे. ऐसे में इस बार कसबा सीट चिराग के खाते में जाएगी या मांझी के पास ही रहेगी, ये स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढे़ं: NDA में 40 सीट चाहते हैं मांझी, कहा- 20 विधायक जीतकर आएंगे तो सरकार में ये काम करवा पाएंगे..