ETV Bharat / state

NDA में सीट बंटवारा हुआ नहीं, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी घोषित कर दिया! - JITAN RAM MANJHI

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट फाइनल करना शुरू कर दिया है.

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 13, 2025 at 2:49 PM IST

3 Min Read

पूर्णिया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे और 20 से 25 सीट पर जीत उनकी सुनिश्चित है. वहीं उन्होंने कसबा सीट के लिए उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया.

कसबा सीट से कैंडिडेट घोषित: जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो गठबंधन में मिल-बैठकर सीट और उम्मीदवारी पर फैसला होगा लेकिन परंपरा रही है कि जो पार्टी जिस सीट से चुनाव लड़ती रही है, वही उस सीट से लड़ेगी. ऐसे में कसबा सीट पर हम पार्टी का दावा बनता है. उन्होंने कहा कि इस सीट से हमारी ओर से राजेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"कसबा सीट पर चूकि एनडीए का मामला है, बैठेंगे हमलोग लेकिन सिद्धांत: जो पार्टी जहां से लड़ती है, उसको सीट मिलती ही मिलती है. तो हमलोग गठबंधन में इस पर चर्चा करेंगे. हमलोंगों को पूर्ण विश्वास है कि कसबा सीट हमलोग लेंगे और यदि लेंगे तो हम राजेंद्र यादव को निश्चित रूप से उम्मीदवार बनाएंगे."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री सह हम संरक्षक

वहीं, जब एनडीए के सीएम फेस को लेकर जीतनराम मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले काम पर ध्यान देती है और एनडीए की बैठक में जो फैसला लिया जाएगा, वह मान्य रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा. इस दौरान हम संरक्षक ने इंडिया गठबंधन में बिखराव का दावा करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है.

Jitan Ram Manjhi
कसबा में हम का कार्यक्रम (ETV Bharat)

2020 में कौन था हम उम्मीदवार?: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कसबा विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने राजेंद्र यादव को ही उम्मीदवार बनाया था. उनको 23,716 वोट मिले थे. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी) के कैंडिडेट प्रदीप कुमार दास को उनसे अधिक मत आए थे. 60,132 वोट के साथ वह दूसरे नंबर पर रहे थे. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अफाक आलम ने 17, 278 के अंतर से जीत हासिल की, उनको 77,410 वोट मिले थे. ऐसे में इस बार कसबा सीट चिराग के खाते में जाएगी या मांझी के पास ही रहेगी, ये स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढे़ं: NDA में 40 सीट चाहते हैं मांझी, कहा- 20 विधायक जीतकर आएंगे तो सरकार में ये काम करवा पाएंगे..

पूर्णिया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे और 20 से 25 सीट पर जीत उनकी सुनिश्चित है. वहीं उन्होंने कसबा सीट के लिए उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया.

कसबा सीट से कैंडिडेट घोषित: जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो गठबंधन में मिल-बैठकर सीट और उम्मीदवारी पर फैसला होगा लेकिन परंपरा रही है कि जो पार्टी जिस सीट से चुनाव लड़ती रही है, वही उस सीट से लड़ेगी. ऐसे में कसबा सीट पर हम पार्टी का दावा बनता है. उन्होंने कहा कि इस सीट से हमारी ओर से राजेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"कसबा सीट पर चूकि एनडीए का मामला है, बैठेंगे हमलोग लेकिन सिद्धांत: जो पार्टी जहां से लड़ती है, उसको सीट मिलती ही मिलती है. तो हमलोग गठबंधन में इस पर चर्चा करेंगे. हमलोंगों को पूर्ण विश्वास है कि कसबा सीट हमलोग लेंगे और यदि लेंगे तो हम राजेंद्र यादव को निश्चित रूप से उम्मीदवार बनाएंगे."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री सह हम संरक्षक

वहीं, जब एनडीए के सीएम फेस को लेकर जीतनराम मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले काम पर ध्यान देती है और एनडीए की बैठक में जो फैसला लिया जाएगा, वह मान्य रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा. इस दौरान हम संरक्षक ने इंडिया गठबंधन में बिखराव का दावा करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है.

Jitan Ram Manjhi
कसबा में हम का कार्यक्रम (ETV Bharat)

2020 में कौन था हम उम्मीदवार?: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कसबा विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने राजेंद्र यादव को ही उम्मीदवार बनाया था. उनको 23,716 वोट मिले थे. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी) के कैंडिडेट प्रदीप कुमार दास को उनसे अधिक मत आए थे. 60,132 वोट के साथ वह दूसरे नंबर पर रहे थे. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मो. अफाक आलम ने 17, 278 के अंतर से जीत हासिल की, उनको 77,410 वोट मिले थे. ऐसे में इस बार कसबा सीट चिराग के खाते में जाएगी या मांझी के पास ही रहेगी, ये स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढे़ं: NDA में 40 सीट चाहते हैं मांझी, कहा- 20 विधायक जीतकर आएंगे तो सरकार में ये काम करवा पाएंगे..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.