जींद: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि तुड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर से हादसा पेश आया है. दरअसल, सफीदों से सटे असंध कस्बे के पास देर रात सड़क हादसा हुआ. तीन मृत युवकों में से दो सफीदों के निवासी बताए जा रहे हैं. एक युवक का नाम रामशरण (30) और दूसरे का नाम अभिषेक (21) व सुनील (25) बताया जा रहा है. युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है.
तीन युवकों की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बाइक पर सवार होकर असंध से वाया गांव अरड़ाना होकर सफीदों की तरफ आ रहे थे. इसी सड़क पर तूड़ी से भरी एक ट्रॉली जा रही थी. इस दौरान बाइक व ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मौके से फरार हो गया. हालांकि लोगों ने उसे पुलिस की मदद से थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया.
आरोपी चालक गिरफ्तार: मामले की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीन युवकों के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि गांव हरिगढ़ निवासी अभिषेक व गांव अरड़ाना निवासी सुनील कलाकार थे. वहीं, गांव रिटौली निवासी रामशरण पिल्लूखेड़ा थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था. पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 युवकों से 56 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस - Government Job Fraud in Haryana
ये भी पढ़ें: नूंह में आफत बनकर बरसा मानसून, सैकड़ों घरों-दुकानों में जलभराव से लाखों का नुकसान - Water logging in Nuh