ETV Bharat / state

जींद में धौला-खटकड़ गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, टांग में गोली लगने से दो बदमाश घायल, हथियार बरामद - JIND POLICE ENCOUNTER

Jind Police Encounter: जींद में धौला खटकड़ गैंग के दो बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़, दोनों की टांग में गोली लगी, हथियार बरामद.

Jind Police Encounter
Jind Police Encounter (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 7:37 AM IST

3 Min Read

जींद: हरियाणा के जींद जिले में सीआईए पुलिस और कुख्यात धौला-खटकड़ गैंग के दो गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. ये घटना बीती रात तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फिरौती और फायरिंग के मामलों में वांछित दो अपराधी ईक्कस हांसी ब्रांच नहर पटरी से रामराय गांव की ओर जा रहे हैं. मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की टांगों में गोली मारी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

जींद पुलिस मुठभेड़: सीआईए-1 की टीम को 27 मई की रात को उचाना में शुगर मिल, खटकड़ टोल और बालाजी बीज भंडार की दुकान पर फायरिंग की घटनाओं की सूचना मिली थी. इसके अलावा, बरसोला में एक फैक्ट्री संचालक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला भी सामने आया था. इन सभी वारदातों में धौला-खटकड़ गैंग के शामिल होने की आशंका थी. सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में अनूप घनघस और संदीप मलिक सहित पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरने की रणनीति बनाई.

पैर में गोली लगने से बदमाश घायल: जब पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं. पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे, और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश की टांगों को निशाना बनाकर फायरिंग की. गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े. पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में कर लिया और उनके कब्जे से दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और कुछ खाली खोल बरामद किए.

आरोपियों की पहचान: घायल बदमाशों की पहचान रोहतक जिले के इंद्रगढ़ निवासी मोहित शर्मा और जींद के शामलो कलां, हाल विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मोहित जांगड़ा के रूप में हुई है. दोनों की उम्र लगभग एक समान है और वे धौला-खटकड़ गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. मोहित शर्मा पर पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अवैध शराब तस्करी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस की कार्रवाई और जांच: घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र राणा, उचाना के डीएसपी संजय कुमार और सदर थाना प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. घायल बदमाशों को तुरंत जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से बरामद हथियारों और अन्य सामग्री को जांच के लिए भेज दिया है.

आरोपियों के पास से हथियार बरामद: सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश फिरौती, फायरिंग और दहशत फैलाने की वारदातों में वांछित थे. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड और गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने बिहार में साइबर ठगी के जाल का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, कॉल सेंटर से खुला राज - CYBER FRAUD

जींद: हरियाणा के जींद जिले में सीआईए पुलिस और कुख्यात धौला-खटकड़ गैंग के दो गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. ये घटना बीती रात तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फिरौती और फायरिंग के मामलों में वांछित दो अपराधी ईक्कस हांसी ब्रांच नहर पटरी से रामराय गांव की ओर जा रहे हैं. मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की टांगों में गोली मारी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

जींद पुलिस मुठभेड़: सीआईए-1 की टीम को 27 मई की रात को उचाना में शुगर मिल, खटकड़ टोल और बालाजी बीज भंडार की दुकान पर फायरिंग की घटनाओं की सूचना मिली थी. इसके अलावा, बरसोला में एक फैक्ट्री संचालक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला भी सामने आया था. इन सभी वारदातों में धौला-खटकड़ गैंग के शामिल होने की आशंका थी. सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में अनूप घनघस और संदीप मलिक सहित पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरने की रणनीति बनाई.

पैर में गोली लगने से बदमाश घायल: जब पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं. पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे, और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश की टांगों को निशाना बनाकर फायरिंग की. गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े. पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में कर लिया और उनके कब्जे से दो पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और कुछ खाली खोल बरामद किए.

आरोपियों की पहचान: घायल बदमाशों की पहचान रोहतक जिले के इंद्रगढ़ निवासी मोहित शर्मा और जींद के शामलो कलां, हाल विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मोहित जांगड़ा के रूप में हुई है. दोनों की उम्र लगभग एक समान है और वे धौला-खटकड़ गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं. मोहित शर्मा पर पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अवैध शराब तस्करी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस की कार्रवाई और जांच: घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र राणा, उचाना के डीएसपी संजय कुमार और सदर थाना प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. घायल बदमाशों को तुरंत जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से बरामद हथियारों और अन्य सामग्री को जांच के लिए भेज दिया है.

आरोपियों के पास से हथियार बरामद: सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश फिरौती, फायरिंग और दहशत फैलाने की वारदातों में वांछित थे. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड और गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने बिहार में साइबर ठगी के जाल का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, कॉल सेंटर से खुला राज - CYBER FRAUD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.