ETV Bharat / state

जींद में कैंटर सवार से मारपीट कर सवा पांच लाख की नगदी लूटी, क्रेटा कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम - 5 LAKH LOOT IN JIND

जींद में व्यवसायी से सवा पांच लाख की नगदी लूटकर अपराधी फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2025 at 6:01 AM IST

2 Min Read

जींद: गोहाना-जींद मार्ग पर जलेबी चौक के निकट कार सवार युवकों ने कैंटर को रुकवा कर चालक और परिचालक से मारपीट की. इस दौरान उनके पास मौजूद पांच लाख 17 हजार की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाके बंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलायाः अजमेर बस्ती निवासी फिरोज और गांव हसनपुर निवासी अंकित शुक्रवार को दिल्ली मंडी में मुर्गी बेचकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वो जींद-गोहाना मार्ग पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो क्रेटा सवार युवकों ने उनके कैंटर को रुकवा लिया और मारपीट कर उनके पास मौजूद पांच लाख 17 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए. दोनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन कार सवारों का कोई सुराग नहीं लगा.

मामले की जांच कर रही है पुलिसः फिरोज ओर अंकित ने बताया कि वह दिल्ली मंडी में मुर्गी बेचकर पैसों से भरा बैग लेकर वापस जींद लौट रहे थे कि रास्ते में यह वारदात हो गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत में बेखौफ अपराधी, पहले कार लूटी, फिर शराब ठेके पर मचाया उत्पात - LOOT IN SONIPAT

जींद: गोहाना-जींद मार्ग पर जलेबी चौक के निकट कार सवार युवकों ने कैंटर को रुकवा कर चालक और परिचालक से मारपीट की. इस दौरान उनके पास मौजूद पांच लाख 17 हजार की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाके बंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलायाः अजमेर बस्ती निवासी फिरोज और गांव हसनपुर निवासी अंकित शुक्रवार को दिल्ली मंडी में मुर्गी बेचकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वो जींद-गोहाना मार्ग पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो क्रेटा सवार युवकों ने उनके कैंटर को रुकवा लिया और मारपीट कर उनके पास मौजूद पांच लाख 17 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए. दोनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन कार सवारों का कोई सुराग नहीं लगा.

मामले की जांच कर रही है पुलिसः फिरोज ओर अंकित ने बताया कि वह दिल्ली मंडी में मुर्गी बेचकर पैसों से भरा बैग लेकर वापस जींद लौट रहे थे कि रास्ते में यह वारदात हो गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत में बेखौफ अपराधी, पहले कार लूटी, फिर शराब ठेके पर मचाया उत्पात - LOOT IN SONIPAT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.