ETV Bharat / state

जींद में बुलेट बाइक साइलेंसरों पर चला रोड रोलर, 54 साइलेंसर किए डिस्ट्रॉय, 9 लाख से ज्यादा लगाया जुर्माना - JIND BULLET BIKE SILENCER DESTROY

जींद में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की है.

Jind Bullet Bike Silencer Destroy
जींद में बुलेट के साइलेंसरों पर चला रोड रोलर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 10:12 AM IST

Updated : April 5, 2025 at 10:25 AM IST

2 Min Read

जींद: हरियाणा के जींद में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखे बजाने वाली बुलेट से 54 साइलेंसर निकालकर उन पर रोड रोलर चला दिया. ट्रैफिक थाना में इन साइलेंसरों को रखा गया था. इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमशेर सिंह, पीआरओ एसपी अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर उतारे गए. साथ ही इन बुलेट चालकों को 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

अब वाहन चालकों पर होगी सख्ती: एसएचओ ने बताया कि इन सभी साइलेंसरों को ट्रैफिक थाना के ग्राउंड में रखकर रोड रोलर की सहायता से डिस्ट्रॉय किया गया है. ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के सख्त निर्देश हैं कि बुलेट से पटाखे छोड़कर जनता को परेशान करने वाले और ध्वनि प्रदूषण करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उनके चालान भी किए जाएंगे. एसपी के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाती है. जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, उनका चालान किया जाता है.

जींद में बुलेट बाइक साइलेंसर डिस्ट्रॉय (Etv Bharat)

बुलेट वाइक चालकों पर जुर्माना: बुलेट चलाने वालों को रोककर स्पेशल चेक किया जाता है कि कान फोड़ पटाखे तो नहीं है. अगर बुलेट में पटाखे मिलते हैं, तो उसका 10 हजार रुपये चालान काटा जाता है. प्रभारी शमशेर ने बताया कि ऑटो चालकों को भी वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं. 30 फीसदी से ज्यादा ऑटो चालक अब वर्दी में नजर आ रहे हैं, तो बाकी भी जल्दी वर्दी में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की देखभाल करेगी गुरुग्राम पुलिस, 'प्रोजेक्ट साथी' के तहत अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा और सहायता का वादा

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

जींद: हरियाणा के जींद में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखे बजाने वाली बुलेट से 54 साइलेंसर निकालकर उन पर रोड रोलर चला दिया. ट्रैफिक थाना में इन साइलेंसरों को रखा गया था. इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमशेर सिंह, पीआरओ एसपी अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर उतारे गए. साथ ही इन बुलेट चालकों को 9 लाख 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

अब वाहन चालकों पर होगी सख्ती: एसएचओ ने बताया कि इन सभी साइलेंसरों को ट्रैफिक थाना के ग्राउंड में रखकर रोड रोलर की सहायता से डिस्ट्रॉय किया गया है. ट्रैफिक थाना प्रभारी शमशेर ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के सख्त निर्देश हैं कि बुलेट से पटाखे छोड़कर जनता को परेशान करने वाले और ध्वनि प्रदूषण करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उनके चालान भी किए जाएंगे. एसपी के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाती है. जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, उनका चालान किया जाता है.

जींद में बुलेट बाइक साइलेंसर डिस्ट्रॉय (Etv Bharat)

बुलेट वाइक चालकों पर जुर्माना: बुलेट चलाने वालों को रोककर स्पेशल चेक किया जाता है कि कान फोड़ पटाखे तो नहीं है. अगर बुलेट में पटाखे मिलते हैं, तो उसका 10 हजार रुपये चालान काटा जाता है. प्रभारी शमशेर ने बताया कि ऑटो चालकों को भी वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं. 30 फीसदी से ज्यादा ऑटो चालक अब वर्दी में नजर आ रहे हैं, तो बाकी भी जल्दी वर्दी में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की देखभाल करेगी गुरुग्राम पुलिस, 'प्रोजेक्ट साथी' के तहत अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा और सहायता का वादा

ये भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं घिबली आर्ट ? तो हो जाएं सावधान, चंडीगढ़ पुलिस की ये एडवाइजरी पढ़ उड़ जाएंगे होश

Last Updated : April 5, 2025 at 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.