ETV Bharat / state

झारखंड के कई इलाकों में 14-15 अप्रैल को आंधी, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी, बारिश की भी संभावना - JHARKHAND WEATHER

झारखंड में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है. अगले चार दिनों में मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा.

Jharkhand Weather
झारखंड का मौसम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 13, 2025 at 9:19 PM IST

3 Min Read

रांची: पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक 26 MM बारिश गोड्डा जिले में रिकॉर्ड हुई है. जबकि अधिकतम तापमान सरायकेला-खरसावां में 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आज राज्य का न्यूनतम तापमान लातेहार में 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

14 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी

मौसम केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में 14 अप्रैल को राज्य भर में गर्जन, आंधी, वज्रपात और कई जगहों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर घर से बाहर हैं और मौसम खराब हो जाए तो सुरक्षित जगह में शरण लें.

Jharkhand Weather
मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी तस्वीर. (फोटो-मौसम केंद्र रांची के सौजन्य से.)

जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

14 अप्रैल: राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि ,गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. कोडरमा, हजारीबाग, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह और दुमका में 14 अप्रैल को मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है.

राज्य के उत्तर पूर्वी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसमें चतरा, रांची, खूंटी, रामगढ़, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले शामिल हैं. राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात की संभावना है. येलो अलर्ट वाले जिले में गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिला शामिल है.

15 अप्रैलः राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. 15 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गर्जन और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है .जबकि राज्य के पश्चिमी और उत्तरी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.

16-17 अप्रैलः राज्य के पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष सभी भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भाग में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके (30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

इन जिलों में आंधी, मेघर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट, विशेष सावधानी बरतने की सलाह!

रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

आंधी, तूफान, और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, खराब मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के झोंके और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी

रांची: पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक 26 MM बारिश गोड्डा जिले में रिकॉर्ड हुई है. जबकि अधिकतम तापमान सरायकेला-खरसावां में 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आज राज्य का न्यूनतम तापमान लातेहार में 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

14 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी

मौसम केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में 14 अप्रैल को राज्य भर में गर्जन, आंधी, वज्रपात और कई जगहों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर घर से बाहर हैं और मौसम खराब हो जाए तो सुरक्षित जगह में शरण लें.

Jharkhand Weather
मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी तस्वीर. (फोटो-मौसम केंद्र रांची के सौजन्य से.)

जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

14 अप्रैल: राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि ,गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. कोडरमा, हजारीबाग, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह और दुमका में 14 अप्रैल को मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है.

राज्य के उत्तर पूर्वी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसमें चतरा, रांची, खूंटी, रामगढ़, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले शामिल हैं. राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात की संभावना है. येलो अलर्ट वाले जिले में गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिला शामिल है.

15 अप्रैलः राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. 15 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गर्जन और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का झोंके चलने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है .जबकि राज्य के पश्चिमी और उत्तरी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.

16-17 अप्रैलः राज्य के पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष सभी भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भाग में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके (30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

इन जिलों में आंधी, मेघर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट, विशेष सावधानी बरतने की सलाह!

रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

आंधी, तूफान, और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, खराब मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के झोंके और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.