ETV Bharat / state

सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल मिक्स प्रतियोगिता में झारखंड को सिल्वर मेडल, गोड्डा लौटने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत - NATIONAL NETBALL MIXED COMPETITION

सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर झारखंड की टीम गोड्डा पहुंची. इस मौके पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

Jharkhand Netball Team Got Silver
गोड्डा में झारखंड की नेटबॉल टीम का स्वागत करते लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 2, 2025 at 9:03 PM IST

2 Min Read

गोड्डा: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल मिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की टीम सिल्वर मेडल के साथ गोड्डा पहुंची. इसमें गोड्डा जिले के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. गोड्डा पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

इंदौर में आयोजित सब जूनियर नेशनल नेटबॉल मिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की टीम फाइनल में हरियाणा की टीम से हार गई. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर में महज एक अंक से फैसला हुआ और 19 के मुकाबले हरियाणा की टीम 20 अंकों से जीत दर्ज की. झारखंड की टीम में सभी खिलाड़ी गोड्डा जिले के ही हैं.

खिलाड़ी, एसडीएम, अंपायर और कोच का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ियों को नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा ने अपने संरक्षण में ताराशा है. वहीं इसमें नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी सह अंपायर गुंजन की भूमिका महत्वपूर्ण है. गोड्डा लौटने पर अंपायर गुंजन और कोच मोनालिशा का भी भव्य स्वागत किया गया.

जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो गांधी ने बताया कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को आगे सीनियर लेवल पर भी मौका मिलना चाहिए. झारखंड की टीम पिछले कुछ सालों से जूनियर और सब-जूनियर लेवल पर मेडल ला रही है, लेकिन सीनियर लेवल पर वो कामयाबी नहीं दुहरा पा रही है.

इसका मतलब साफ है कि खिलाड़ियों को सीनियर लेवल पर संरक्षण मिले तो कोई कारण नई की वो आगे नहीं जाएंगे.आज गोड्डा में कई खिलाड़ी जूनियर लेवल पर मेडल जितने के बावजूद सीनियर लेवल में नहीं खेल पाए और गुमनामी में चले गए हैं. उन्होंने टीम की कामयाबी पर खुशी जाहिर की.

इस दौरान मेडल जीत कर गोड्डा लौटी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बैद्यनाथ उरांव पहुंचे और टीम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों ने भी कहा कि उनका लक्ष्य आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना और देश को मेडल दिलाना है.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

15वीं नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, करमा गीतों पर थिरके प्लेयर - Netball tournament in Godda

छलका झारखंड नेटबॉल कोच मोनालिशा पहाड़िया दर्द! मेडल जीतने पर भी उनके खिलाड़ियों को नहीं मिलता सम्मान

नेटबॉल चैंपियनशिप से मंत्रियों ने क्यों बनाई दूरी, खिलाड़ियों की मदद के लिए सरकारें कब आएंगी आगे? तलाशे जा रहे इन सवालों के जवाब

गोड्डा: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल मिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की टीम सिल्वर मेडल के साथ गोड्डा पहुंची. इसमें गोड्डा जिले के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. गोड्डा पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

इंदौर में आयोजित सब जूनियर नेशनल नेटबॉल मिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की टीम फाइनल में हरियाणा की टीम से हार गई. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर में महज एक अंक से फैसला हुआ और 19 के मुकाबले हरियाणा की टीम 20 अंकों से जीत दर्ज की. झारखंड की टीम में सभी खिलाड़ी गोड्डा जिले के ही हैं.

खिलाड़ी, एसडीएम, अंपायर और कोच का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

खिलाड़ियों को नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा ने अपने संरक्षण में ताराशा है. वहीं इसमें नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी सह अंपायर गुंजन की भूमिका महत्वपूर्ण है. गोड्डा लौटने पर अंपायर गुंजन और कोच मोनालिशा का भी भव्य स्वागत किया गया.

जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो गांधी ने बताया कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को आगे सीनियर लेवल पर भी मौका मिलना चाहिए. झारखंड की टीम पिछले कुछ सालों से जूनियर और सब-जूनियर लेवल पर मेडल ला रही है, लेकिन सीनियर लेवल पर वो कामयाबी नहीं दुहरा पा रही है.

इसका मतलब साफ है कि खिलाड़ियों को सीनियर लेवल पर संरक्षण मिले तो कोई कारण नई की वो आगे नहीं जाएंगे.आज गोड्डा में कई खिलाड़ी जूनियर लेवल पर मेडल जितने के बावजूद सीनियर लेवल में नहीं खेल पाए और गुमनामी में चले गए हैं. उन्होंने टीम की कामयाबी पर खुशी जाहिर की.

इस दौरान मेडल जीत कर गोड्डा लौटी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बैद्यनाथ उरांव पहुंचे और टीम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों ने भी कहा कि उनका लक्ष्य आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना और देश को मेडल दिलाना है.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

15वीं नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, करमा गीतों पर थिरके प्लेयर - Netball tournament in Godda

छलका झारखंड नेटबॉल कोच मोनालिशा पहाड़िया दर्द! मेडल जीतने पर भी उनके खिलाड़ियों को नहीं मिलता सम्मान

नेटबॉल चैंपियनशिप से मंत्रियों ने क्यों बनाई दूरी, खिलाड़ियों की मदद के लिए सरकारें कब आएंगी आगे? तलाशे जा रहे इन सवालों के जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.