धनबादः विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड निषाद विकास संघ की ओर से शुक्रवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में सामाजिक उत्थान सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे झारखंड के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी निषाद समाज के सदस्य शामिल हुए.
कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान की चर्चा
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोर निषाद ने कहा कि सामाजिक उत्थान सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में धनबाद समेत अन्य जिले के समाज के लोग शामिल हुए हैं. जिनमें निषाद, शाहनी, धीवर और केवटसमाज के लोग शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान के साथ अधिकार की भी चर्चा की गई.
विधानसभा चुनाव को लेकर की गई मंत्रणा
किशोर निषाद ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाज के लोगों ने कार्यक्रम में मंथन किया. समाज के लोगों के साथ चर्चा की गई कि चुनाव में किस तरह से भागीदारी हो. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के लोग समाज को दर किनार करते रहे हैं. इसलिए पार्टी से चुनाव लड़ने की कहीं कोई बात नहीं है. अगर हमारे समाज से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम व्यक्ति हैं तो समाज इस पर बैठक कर विचार करेगा.
राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास
वहीं जिला अध्यक्ष अनिल निषाद ने कहा कि हम अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं. हमारा संगठन किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन से 13 मुखिया और चार जिला परिषद वर्तमान में हैं. हम राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठन को मजबूत बना रहे हैं.
समाज के लोगों को किया गया सम्मानित
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण से हुई. कार्यक्रम के दौरान पुरुषों और महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-