देवघर: सावन की तैयारी को देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सोमवार को देवघर पहुंचे. देवघर पहुंचते ही उन्होंने पूरे जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही अस्पताल पदाधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवघर जिले में आगामी 15 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सजग है.
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर सभी जिले के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन लगाए जाएंगे और उसे पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार तत्पर: मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिले. मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के साथ डॉक्टरों की कमी को भी दूर करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार पूरे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने में जुटी हुई है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें आश्वासन मिला है कि झारखंड में जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
10 जून को राष्ट्रपति पहुंचेंगी देवघर
वहीं 11 जून को देवघर के एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम की जानकारी एम्स के निदेशक ने दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में वह मौजूद जरूर रहेंगे. वहीं सांसद निशिकांत दुबे के कार्यक्रम में आने के सवाल पर मंत्री इरफान अंसारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. लेकिन उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय सांसद होने के नाते वह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे तो अच्छा रहेगा.
मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देवघर में एम्स को लाने का क्रेडिट कांग्रेस को जाता है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सांसद फुरकान अंसारी ने एम्स को देवघर में स्थापित करने का प्रयास किया था. लेकिन सरकार परिवर्तन होने के कारण फीता भाजपा सरकार में काटा गया. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के देवघर आगमन के दौरान जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को पहुंचेगी देवघर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
देवघर पहुंची केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, संथाल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर की चर्चा