ETV Bharat / state

आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन का आगाज, झारखंड से कितने नेता होंगे शामिल? - PARTY CONGRESS SESSION HELD GUJARAT

आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन में शुरू हो रहा है. इसमें झारखंड से AICC के सदस्यों का पैनल भाग लेगा.

jharkhand congress state president keshav mahto kamlesh
केशव महतो कमलेश (Etv bharat)
author img

By

Published : April 8, 2025 at 9:56 AM IST

2 Min Read

रांची: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का आज से दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. जिसमें न्याय, संकल्प, समर्पण और संघर्ष की राह पर कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे. जिसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं के साथ-साथ हर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से AICC सदस्यों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी शिरकत करेंगे.

संगठन के हित में मील का पत्थर साबित होगा गुजरात अधिवेशन: प्रदेश कांग्रेस (Etv bharat)

झारखंड से 54 AICC सदस्यों के साथ साथ विशेष आमंत्रित सदस्य मिलाकर कुल 60 कांग्रेस नेता कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होंगे. गुजरात के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले झारखंड पीसीसी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बैठक के पहले दिन, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की अहम बैठक होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. जबकि दूसरे दिन अधिवेशन का सत्र होगा, जिसमें सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिए गए फैसले और आगे की कार्ययोजना को सभी AICC सदस्यों के सामने रखा जाएगा.

संगठन के हित में मील का पत्थर साबित होगा गुजरात अधिवेशन: केशव महतो कमलेश

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को सशक्त करने के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उस पर पार्टी को आगे ले जाना, सभी कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी और जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय यह अधिवेशन पार्टी को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.

संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है कांग्रेस: सतीश पॉल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि कांग्रेस जन सरोकार के मुद्दे पर जहां सदन आए लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. गुजरात की धरती बापू और पटेल की धरती है. यहां पर दो दिवसीय अधिवेशन का जो संदेश मिलेगा, उससे देश की राजनीति को नई दिशा मिलेगी.

रांची: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का आज से दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. जिसमें न्याय, संकल्प, समर्पण और संघर्ष की राह पर कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे. जिसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं के साथ-साथ हर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से AICC सदस्यों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी शिरकत करेंगे.

संगठन के हित में मील का पत्थर साबित होगा गुजरात अधिवेशन: प्रदेश कांग्रेस (Etv bharat)

झारखंड से 54 AICC सदस्यों के साथ साथ विशेष आमंत्रित सदस्य मिलाकर कुल 60 कांग्रेस नेता कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होंगे. गुजरात के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले झारखंड पीसीसी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बैठक के पहले दिन, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की अहम बैठक होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. जबकि दूसरे दिन अधिवेशन का सत्र होगा, जिसमें सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिए गए फैसले और आगे की कार्ययोजना को सभी AICC सदस्यों के सामने रखा जाएगा.

संगठन के हित में मील का पत्थर साबित होगा गुजरात अधिवेशन: केशव महतो कमलेश

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को सशक्त करने के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उस पर पार्टी को आगे ले जाना, सभी कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी और जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय यह अधिवेशन पार्टी को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.

संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है कांग्रेस: सतीश पॉल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि कांग्रेस जन सरोकार के मुद्दे पर जहां सदन आए लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. गुजरात की धरती बापू और पटेल की धरती है. यहां पर दो दिवसीय अधिवेशन का जो संदेश मिलेगा, उससे देश की राजनीति को नई दिशा मिलेगी.



ये भी पढ़े: दो पूर्व सीएम के सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट से पॉलिटिकल पारा हाई, जानें क्या है पूरा मामला

अडानी पावर के विरोध में उतरे विधायक प्रदीप यादव, सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर की शिकायत

रामनवमी अखाड़े में चोटिल हुए डुमरी विधायक जयराम महतो, सिर पर लगी चोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.