रांची: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को रांची के डोरंडा स्थित अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से अंबेडकर चौक से लेकर विवेकानंद चौक, देवेंद्र मांझी चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक मानव शृंखला बनाई गई. वहीं कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने हाथों में संविधान के प्रति लेकर पदयात्रा की.
इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक ममता देवी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
मनुवादी सोच वाले लोग संविधान बदलना चाहते हैंः के राजू
इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा कि मनुवादी सोच पर चलने वाले लोग संविधान को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है और संविधान बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान को खत्म नहीं होने देगी. वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान हमारे देश और भारत की आत्मा है. आम लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. इस वजह से हम लोग आज संविधान की प्रति लेकर बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल से देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल तक मानव श्रृंखला बनाई है.
कांग्रेस ने संविधान निर्माता की उपेक्षा की- सीपी सिंह
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल सहित कई नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार बाबा साहेब की उपेक्षा की है, लेकिन भाजपा की सरकार उनके जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक सबको संरक्षित कर उन्हें सम्मान दे रही है.
कांग्रेस के नेताओं से प्रशासन की नोकझोंक
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर कांग्रेस के नेताओं को प्रशासन ने कुछ देर के लिए यह कहकर रोक दिया कि पहले सीएम माल्यार्पण करेंगे. इस पर थोड़ा नोकझोंक के बाद कांग्रेस प्रभारी, अध्यक्ष, सीएलपी और अन्य नेताओं को माल्यार्पण की अनुमति दे दी. हालांकि बाद में कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते दिखे. प्रभारी ने कहा कि उन्होंने माल्यार्पण कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
यहां सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं लेकिन कुछ लोगों की मंशा गलत: मंत्री संजय यादव