रांचीः झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तेलंगाना और मिजोरम में छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने झारखंड की एक महिला से ईडी और सीबीआई अधिकारी बनकर एक करोड़ 37 लाख रुपये की ठगी कर ली थी.
तीन गिरफ्तार
डिजिटल अरेस्ट के एक बड़े मामले में सीआईडी साइबर सेल ने शानदार कार्रवाई की है. साइबर क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना और मिजोरम में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में हैदराबाद का रहने वाला इसाक अहमद, हैदराबाद का ही रहने वाला कुन्नापुल्ली सुब्रमण्यम और मिजोरम का रहने वाला लालधुसंगा शामिल है.

कैसे की ठगी
इन तीनों साइबर अपराधियों ने झारखंड की एक महिला को वाट्सएप कॉल के जरिए खुद को, ईडी, सीबीआई, एनसीबी और एनआईए का अधिकारी बताया. इसके बाद मनी लाउंड्रिंग जैसे अपराध के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की थी.

देश भर के विभिन्न राज्यों में इस खाते को दर्ज थी कुल 15 शिकायतें
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने उनके ठगी किए गए एकांउट पर झारखंड- 1, पश्चिम बंगाल- 2, तमिलनाडु- 03, गोवा- 02, बिहार- 01, महाराष्ट्र- 01, आंध्र प्रदेश- 01, केरल- 01, मध्य प्रदेश- 01, तेलंगाना- 01 और उत्तर प्रदेश- 01 में साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज थे. इसके अलावा दुबई स्थित साइबर क्राइम सिंडिकेट से भी सबकी सांठगांठ थी.

इसे भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 59 लाख की ठगी, दो साइबर अपराधी पटना से गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं- सात राज्यों में 16 कांड को अंजाम देनेवाले दो शातिर गिरफ्तार, ठगी करते रंगेहाथ पकड़े गए दोनों!
इसे भी पढ़ें- शिकंजे में साइबर अपराधी, क्रेडिट कार्ड का चार्ज कटने के नाम पर उड़ाए थे रुपये