ETV Bharat / state

तुर्किये और अजरबैजान का ट्रेड बॉयकॉट करेंगे झारखंड के व्यवसायी, चैंबर ने लिया फैसला - BOYCOTT TRADE

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तुर्किये और अजरबैजान का ट्रेड बॉयकॉट करने का फैसला लिया है.

Jharkhand businessmen will boycott trade with Turkey and Azerbaijan
विरोध जताते झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2025 at 10:42 PM IST

3 Min Read

रांचीः पहलगाम आतंकी घटना के बाद उपजे हालात के बीच तुर्किये और अजरबैजान द्वारा खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने का विरोध झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है.

आज 19 मई को चैंबर भवन में ट्रैवल एंड टूर इंडस्ट्री से जुड़े ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने एक स्वर में कहा कि हम उन देशों से व्यापार और ट्रैवल का पूरी तरह बॉयकॉट करेंगे जो हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन किया है. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टूरिज्म और सीविल एवीयेशन उप समिति के द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक हुई.

जिसमें ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि हम उन दोनों देश के लिए कोई भी पैकेजेस और एयरलाइंस टिकट बुक नहीं करेंगे और यात्रियों को भी उन देशों से यात्रा करने से परहेज कराने के लिए प्रेरित करेंगे. टूरिज्म उप समिति चेयरमेन शैलेष अग्रवाल ने कहा कि ट्रेड और टेररिज्म एक साथ नहीं हो सकता. जो देश भारत के खिलाफ काम करते हों, हम उनके साथ किसी तरह का व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे.

वहीं सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन श्रवण राजगढिया ने कहा कि हमारे देश में ही कई ऐसे रमणीय स्थल हैं. जहां छुट्टियों में घूमा जा सकता है. राज्यवासी उन देशों में ना जाकर, अपने देश में ही घूमें.

'तुर्कीये और अजरबैजान से जुड़ी कारोबारी संस्थाओं से कारोबार नहीं करें'

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्य के उद्यमियों से इन दोनों देशों से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बॉयकॉट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भीषण भूकंप से तबाही के दौरान जिस समय हजारों की संख्या में तुर्की नागरिक मरे थे. उस समय सबसे पहले भारत ने तुर्कीये को राहत सामग्री, डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाई थी. जब इस देश को मौका आया तब भारत की सद्भावना का लाभ उठाकर युद्ध के समय आतंकवाद का समर्थन किया. उनका यह रुख भारत की सम्प्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है.

एक देशभक्त होने के नाते हम सभी व्यापारियों का फर्ज बनता है कि हम तुर्कीये और अजरबैजान से जुड़ी कारोबारी संस्थाओं से कारोबार नहीं करें. हम भारतीय नागरिकों और व्यापारियों से इन दोनों देशों की यात्रा का बहिष्कार करने की अपील करते हैं. चैंबर अपने सभी टूर ऑपरेटर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के समन्वय से इस अभियान को गति देगा. हमारे इन प्रयासों से इन देशों की अर्थव्यवस्था विशेषकर उनके टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर प्रभवित होगी.

इस मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने सभी व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इन देशों के उत्पादों का प्रचार नहीं करें और न ही इनका स्टॉक रखें. इससे उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाई जा सकती है. भारत सरकार से भी आग्रह है कि पाकिस्तान को खुला समर्थन देनेवाले दोनों देशों से कारोबार पर रोक लगाई जाए.

इसे भी पढ़ें- व्यवसायियों पर हो रहे हमले से चैंबर ऑफ कॉमर्स नाराज, पुलिस प्रशासन पर खड़े किए सवाल

इसे भी पढे़ं- रांची में कॉफी एट चैंबर का कार्यक्रम का आयोजन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने व्यवसायियों के तीखे सवाल का किया सामना

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने सिंहभूम चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक, लोगों ने रखी अपनी मांगें

रांचीः पहलगाम आतंकी घटना के बाद उपजे हालात के बीच तुर्किये और अजरबैजान द्वारा खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने का विरोध झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया है.

आज 19 मई को चैंबर भवन में ट्रैवल एंड टूर इंडस्ट्री से जुड़े ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने एक स्वर में कहा कि हम उन देशों से व्यापार और ट्रैवल का पूरी तरह बॉयकॉट करेंगे जो हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन किया है. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टूरिज्म और सीविल एवीयेशन उप समिति के द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक हुई.

जिसमें ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि हम उन दोनों देश के लिए कोई भी पैकेजेस और एयरलाइंस टिकट बुक नहीं करेंगे और यात्रियों को भी उन देशों से यात्रा करने से परहेज कराने के लिए प्रेरित करेंगे. टूरिज्म उप समिति चेयरमेन शैलेष अग्रवाल ने कहा कि ट्रेड और टेररिज्म एक साथ नहीं हो सकता. जो देश भारत के खिलाफ काम करते हों, हम उनके साथ किसी तरह का व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे.

वहीं सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन श्रवण राजगढिया ने कहा कि हमारे देश में ही कई ऐसे रमणीय स्थल हैं. जहां छुट्टियों में घूमा जा सकता है. राज्यवासी उन देशों में ना जाकर, अपने देश में ही घूमें.

'तुर्कीये और अजरबैजान से जुड़ी कारोबारी संस्थाओं से कारोबार नहीं करें'

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्य के उद्यमियों से इन दोनों देशों से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बॉयकॉट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भीषण भूकंप से तबाही के दौरान जिस समय हजारों की संख्या में तुर्की नागरिक मरे थे. उस समय सबसे पहले भारत ने तुर्कीये को राहत सामग्री, डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाई थी. जब इस देश को मौका आया तब भारत की सद्भावना का लाभ उठाकर युद्ध के समय आतंकवाद का समर्थन किया. उनका यह रुख भारत की सम्प्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है.

एक देशभक्त होने के नाते हम सभी व्यापारियों का फर्ज बनता है कि हम तुर्कीये और अजरबैजान से जुड़ी कारोबारी संस्थाओं से कारोबार नहीं करें. हम भारतीय नागरिकों और व्यापारियों से इन दोनों देशों की यात्रा का बहिष्कार करने की अपील करते हैं. चैंबर अपने सभी टूर ऑपरेटर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के समन्वय से इस अभियान को गति देगा. हमारे इन प्रयासों से इन देशों की अर्थव्यवस्था विशेषकर उनके टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर प्रभवित होगी.

इस मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने सभी व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इन देशों के उत्पादों का प्रचार नहीं करें और न ही इनका स्टॉक रखें. इससे उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाई जा सकती है. भारत सरकार से भी आग्रह है कि पाकिस्तान को खुला समर्थन देनेवाले दोनों देशों से कारोबार पर रोक लगाई जाए.

इसे भी पढ़ें- व्यवसायियों पर हो रहे हमले से चैंबर ऑफ कॉमर्स नाराज, पुलिस प्रशासन पर खड़े किए सवाल

इसे भी पढे़ं- रांची में कॉफी एट चैंबर का कार्यक्रम का आयोजन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने व्यवसायियों के तीखे सवाल का किया सामना

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने सिंहभूम चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक, लोगों ने रखी अपनी मांगें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.