धनबाद: झारखंड एटीएस और पश्चिम बंगाल एटीएस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दरअसल बाघमारा के महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में अवैध गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसका खुलासा बुधवार की रात को छापेमारी के दौरान हुआ. इस दौरान एटीएस की टीम ने मुर्शीद अंसारी समेत सात लोगों को गन फैक्ट्री के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एटीएस की टीम ने बड़ी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार जब्त किए हैं. साथ ही गन बनाने वाली लेथ मशीन के अलावा कई सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान धनबाद पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा. बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा बरामद
घंटों चली छापेमारी के बाद एटीएस की टीम ने बरामद किए निर्मित और अर्ध निर्मित पिस्टल, निर्माण के उपयोग किए जाने वाले औजार, उपकरण सभी को जब्त कर अपने साथ ले गई. जानकारी के अनुसार मुंगेर के कारीगरों के द्वारा पिस्टल बनाने का काम किया जा रहा था. वहीं, मुर्शीद अंसारी समेत पकड़े गए अन्य लोगों को एटीएस की टीम अपने साथ ले गई है. एटीएस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. बरामद निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित पिस्टल की संख्या करीब 3 हजार से अधिक है.

स्थानीय लोगों की मानें तो मुर्शीद अंसारी, ड्राइवर बनकर रहता था. वह लोगों को दिखाने के लिए वाहन चलाने का काम करता था. छापेमारी के दौरान एटीएस ने उन कारीगरों से चार पिस्टल भी बनवाए हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग की गई है.
ये भी पढ़ें: पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
शिकंजे में बच्चों से छिनतई करने वाला गैंग, बातों में उलझाकर लूट लेते थे चेन!
अबुआ आवास के लिए रोजगार सेवक ले रहा था रिश्वत, एसीबी ने ऐसे दबोचा