झांसी: यूपी के झांसी जनपद में धर्म परिवर्तन कराने का एक अजब मामला सामने आया है. यहां के एक मोहल्ले में हिंदू और मुस्लिम परिवार अगल-बगल रहते हैं. दोनों ही परिवार की बेटियां आपस में गहरी दोस्त हैं. दोनों परिवारों का एक दूसरे के यहां आना जाना भी है. इस बीच मुस्लिम युवती ने हिंदू किशोरी को रमजान माह में रोजा रखने और नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया. कहा, इससे तुम जल्दी अमीर हो जाओगी.
किशोरी अपनी दोस्त मुस्लिम युवती शहनाज उर्फ सना की बातों में आ गई और उसने रोजा रखना शुरू कर दिया. नमाज भी पढ़ने लगी. इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को हुई तो उन्होंने उससे बात की. इस पर किशोरी ने शहनाज का नाम लिया और कहा कि उसने ऐसा करने के लिए कहा था. ऐसा करने से वह जल्द ही अमीर हो जाएगी.
बेटी की बातें सुनकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन घिसक गई. किशोरी के पिता ने शहनाज के घर जाकर इसका विरोध किया. इस पर शहनाज किशोरी के चाचा के कमरे में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद करके आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी. यह देख किशोरी का चाचा हैरान रह गया. उसने तत्काल पुलिस को फोन लगाया और पूरी घटना बताई. साथ ही शहनाज को आत्महत्या करने से लगातार रोकता रहा.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस पर शहनाज वहां से भाग निकली. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए. धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.
किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में शहनाज उर्फ सना रहती है. उसने उनकी 16 साल की बेटी को फुसला लिया. कहा कि रोजा रखने और नमाज पढ़ने से घर में बरकत आएगी. वह अमीर बन जाएगी. बेटी ने उसके झांसे में आकर 3 से 4 दिन तक रोजा रखा. नमाज भी पढ़ी.
पिता ने इसका विरोध करते हुए आसपास के लोगों को जानकारी दे दी. इसका पता चलने पर शहनाज गुरुवार को उनके भाई के घर में घुस गई. आत्महत्या की कोशिश करने लगी. किसी तरह उसे रोका गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
मामले में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर शहनाज उर्फ सना के खिलाफ जबरन रोजा रखवाने व नमाज पढ़ने एवं धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला संवेदनशील है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती में चल रहा था धर्मांतरण का खेल; प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था, आयोजक पर FIR