ETV Bharat / state

झांसी और लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कई के रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट - LUCKNOW RAILWAY MEGA BLOCK

लखनऊ रेल मंडल में मरम्मत कार्य के कारण 18 मार्च से कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव. ये बदलाव 30 अप्रैल तक.

Lucknow Railway Mega block
झांसी और लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : March 18, 2025 at 10:39 AM IST

5 Min Read

ग्वालियर: लखनऊ और झांसी रेलवे मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट और कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ये बदलाव मार्च के बाद अप्रैल में लागू रहेगा. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार "उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ रेल मंडल में ब्रिज नंबर 110 पर काम किया जाना है, जिसकी वजह से मेगा ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा."

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई का समय बदला

इस दौरान झांसी रेल मंडल से गुज़रने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. यह व्यवस्था 18 मार्च 2025 से 1 मई 2025 तक लागू रहेगी. आगे यदि इनमें कोई बदलाव होता है या कुछ और ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाता है तो इस संबंध में रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के ज़रिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - लखनऊ इंटरसिटी: 19 मार्च से 30 अप्रैल तक.
  • 11110 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक.
  • 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ : 20 मार्च से 30 अप्रैल तक .
  • 51814 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी : 20 मार्च से 30 अप्रैल तक.
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा: मार्च- 21, 28 और अप्रैल - 04, 11, 18, 25 को निरस्त .
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद: मार्च- 24, 31 और अप्रैल- 07, 14, 21, 28 को निरस्त.

इन ट्रेनों के प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशन में बदलाव

  • 11407 पुणे -लखनऊ : मार्च- 18, 25 और अप्रैल- 01, 08, 15, 22 को कानपुर सेंट्रल तक जायेगी.
  • 11408 लखनऊ -पुणे : मार्च - 20, 27 और अप्रैल - 03, 10, 17, 24 कानपुर सेंट्रल से चलेगी.
  • 22121 लोकमान्य तिलक -लखनऊ एसी सुपरफास्ट : मार्च - 22, 29 और अप्रैल- 05, 12, 19, 26 कानपुर सेंट्रल तक जाएगी.
  • 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट : मार्च - 23, 30 और अप्रैल- 06, 13, 20, 27 कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

  • 12104, लखनऊ- पुणे: मार्च 26 और अप्रैल महीने में -02, 09, 16, 23, 30 तारीख को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी, जो निर्धारित समय 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.
  • 16094, लखनऊ - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल: मार्च - 20, 24, 27, 31, अप्रैल -03,07,10,14,17,21,24,28 को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी. ये ट्रेन निर्धारित समय 16.20 की बजाय 16:50 पर रवाना होगी.
  • 12535, लखनऊ रायपुर गरीबरथ : मार्च -20, 24, 27, 31 और अप्रैल -03,07,10,14,17, 21, 24,28, लखनऊ स्टेशन से 2 घंटा देरी से रवाना होगी, जो पूर्व निर्धारित समय 14.10 की बजाय 16:10 बजे चलेगी.
  • 64211, लखनऊ -कानपुर सेंट्रल मेमू: 20 मार्च से 30 अप्रैल तक लखनऊ स्टेशन से 90 मिनट देरी से चलेगी वर्तमान समय 14:30 की बजाय 16:00 पर रवाना होगी.
  • 07076, गोरखपुर -हैदराबाद, मार्च - 23, 30, अप्रेल- 06, 13, 20, 27 गोरखपुर स्टेशन से ढाई घंटे देरी से चलेगी समय 08.30 की बजाय 11.00 पर चलेगी.

इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन

  • गोरखपुर -अयोध्या धाम-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 12511, गोरखपुर -तिरुवनंतपुरम उत्तर: मार्च - 20, 21, 23, 27, 28, 30 और अप्रैल - 03, 04, 06, 10, 11, 13, 17, 18, 20,24,25,27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12521 बरौनी -एर्णाकुलम: मार्च - 24, 31 और अप्रैल- 07, 14, 21, 28 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12589 गोरखपुर -सिकंदराबाद : मार्च - 26 और अप्रैल- 02, 09, 16, 23, 30 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12591 गोरखपुर -यशवंतपुर मार्च - 22, 29 और अप्रैल -5, 12, 19, 26 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15023 गोरखपुर -यशवंतपुर: मार्च - 25 और अप्रैल- 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15065 गोरखपुर -पनवेल: मार्च - 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 और अप्रैल -01,03,04,06, 07, 08, 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20,21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15067 गोरखपुर -बांद्रा टर्मिनस: मार्च - 26 और अप्रैल - 02, 09, 16, 23, 30 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 20104 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक: 19 मार्च से 29 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया- वाराणसी -प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल

  • 19306 कामाख्या -डॉ. अम्बेडकर नगर: मार्च - 23, 30 और अप्रैल- 06, 13, 20, 27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 11124 बरौनी - ग्वालियर: 19 मार्च से 29 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12597 गोरखपुर -सीएसएमटी : मार्च - 25 और अप्रैल 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-फाफामऊ -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल

  • 12144 सुल्तानपुर लोकमान्यतिलक: मार्च - 25 और अप्रैल 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12174 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लोकमान्यतिलक: मार्च - 20, 25, 27 और अप्रैल - 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24,29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Lucknow Railway Mega block
लखनऊ रेल मंडल में मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों के रूट में बदलाव (ETV BHARAT)

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया - गोरखपुर -औंड़िहार -जौनपुर -फाफामऊ -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल

  • 19054 मुजफ्फरपुर - सूरत : मार्च - 23, 30 और अप्रैल 06, 13, 20, 27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15045 गोरखपुर- ओखा: मार्च - 20, 27 और अप्रैल 03, 10, 17, 24 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ग्वालियर: लखनऊ और झांसी रेलवे मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट और कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ये बदलाव मार्च के बाद अप्रैल में लागू रहेगा. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार "उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ रेल मंडल में ब्रिज नंबर 110 पर काम किया जाना है, जिसकी वजह से मेगा ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा."

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई का समय बदला

इस दौरान झांसी रेल मंडल से गुज़रने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. यह व्यवस्था 18 मार्च 2025 से 1 मई 2025 तक लागू रहेगी. आगे यदि इनमें कोई बदलाव होता है या कुछ और ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाता है तो इस संबंध में रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के ज़रिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - लखनऊ इंटरसिटी: 19 मार्च से 30 अप्रैल तक.
  • 11110 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक.
  • 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ : 20 मार्च से 30 अप्रैल तक .
  • 51814 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी : 20 मार्च से 30 अप्रैल तक.
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा: मार्च- 21, 28 और अप्रैल - 04, 11, 18, 25 को निरस्त .
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद: मार्च- 24, 31 और अप्रैल- 07, 14, 21, 28 को निरस्त.

इन ट्रेनों के प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशन में बदलाव

  • 11407 पुणे -लखनऊ : मार्च- 18, 25 और अप्रैल- 01, 08, 15, 22 को कानपुर सेंट्रल तक जायेगी.
  • 11408 लखनऊ -पुणे : मार्च - 20, 27 और अप्रैल - 03, 10, 17, 24 कानपुर सेंट्रल से चलेगी.
  • 22121 लोकमान्य तिलक -लखनऊ एसी सुपरफास्ट : मार्च - 22, 29 और अप्रैल- 05, 12, 19, 26 कानपुर सेंट्रल तक जाएगी.
  • 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट : मार्च - 23, 30 और अप्रैल- 06, 13, 20, 27 कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

  • 12104, लखनऊ- पुणे: मार्च 26 और अप्रैल महीने में -02, 09, 16, 23, 30 तारीख को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी, जो निर्धारित समय 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.
  • 16094, लखनऊ - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल: मार्च - 20, 24, 27, 31, अप्रैल -03,07,10,14,17,21,24,28 को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी. ये ट्रेन निर्धारित समय 16.20 की बजाय 16:50 पर रवाना होगी.
  • 12535, लखनऊ रायपुर गरीबरथ : मार्च -20, 24, 27, 31 और अप्रैल -03,07,10,14,17, 21, 24,28, लखनऊ स्टेशन से 2 घंटा देरी से रवाना होगी, जो पूर्व निर्धारित समय 14.10 की बजाय 16:10 बजे चलेगी.
  • 64211, लखनऊ -कानपुर सेंट्रल मेमू: 20 मार्च से 30 अप्रैल तक लखनऊ स्टेशन से 90 मिनट देरी से चलेगी वर्तमान समय 14:30 की बजाय 16:00 पर रवाना होगी.
  • 07076, गोरखपुर -हैदराबाद, मार्च - 23, 30, अप्रेल- 06, 13, 20, 27 गोरखपुर स्टेशन से ढाई घंटे देरी से चलेगी समय 08.30 की बजाय 11.00 पर चलेगी.

इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन

  • गोरखपुर -अयोध्या धाम-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल से चलेगी
  • 12511, गोरखपुर -तिरुवनंतपुरम उत्तर: मार्च - 20, 21, 23, 27, 28, 30 और अप्रैल - 03, 04, 06, 10, 11, 13, 17, 18, 20,24,25,27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12521 बरौनी -एर्णाकुलम: मार्च - 24, 31 और अप्रैल- 07, 14, 21, 28 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12589 गोरखपुर -सिकंदराबाद : मार्च - 26 और अप्रैल- 02, 09, 16, 23, 30 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12591 गोरखपुर -यशवंतपुर मार्च - 22, 29 और अप्रैल -5, 12, 19, 26 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15023 गोरखपुर -यशवंतपुर: मार्च - 25 और अप्रैल- 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15065 गोरखपुर -पनवेल: मार्च - 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 और अप्रैल -01,03,04,06, 07, 08, 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20,21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15067 गोरखपुर -बांद्रा टर्मिनस: मार्च - 26 और अप्रैल - 02, 09, 16, 23, 30 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 20104 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक: 19 मार्च से 29 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया- वाराणसी -प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल

  • 19306 कामाख्या -डॉ. अम्बेडकर नगर: मार्च - 23, 30 और अप्रैल- 06, 13, 20, 27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 11124 बरौनी - ग्वालियर: 19 मार्च से 29 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12597 गोरखपुर -सीएसएमटी : मार्च - 25 और अप्रैल 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-फाफामऊ -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल

  • 12144 सुल्तानपुर लोकमान्यतिलक: मार्च - 25 और अप्रैल 01, 08, 15, 22, 29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 12174 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लोकमान्यतिलक: मार्च - 20, 25, 27 और अप्रैल - 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24,29 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Lucknow Railway Mega block
लखनऊ रेल मंडल में मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों के रूट में बदलाव (ETV BHARAT)

ट्रेन परिवर्तन मार्ग वाया - गोरखपुर -औंड़िहार -जौनपुर -फाफामऊ -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल

  • 19054 मुजफ्फरपुर - सूरत : मार्च - 23, 30 और अप्रैल 06, 13, 20, 27 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • 15045 गोरखपुर- ओखा: मार्च - 20, 27 और अप्रैल 03, 10, 17, 24 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.