झालावाड़: जिले की खानपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 230 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. यह कार्रवाई बाघेर गांव क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी. पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश निवासी कुलीपुरा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. पुलिस ने मौके से बालक को भी डिटेन किया है और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.
आरोपी से पूछताछ जारी : झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रही है और उससे जिले में फैले अन्य तस्करी नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो राज्य की सीमाओं के पार से मादक पदार्थों की आपूर्ति करता है.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में नशे के कारोबार में शामिल पैडलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 14 आरोपी गिरफ्तार
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 46 लाख रुपए आंकी गई है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस बालक की भूमिका की भी जांच कर रही है कि वह पहली बार इस गतिविधि में शामिल हुआ या इससे पहले भी तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.