ETV Bharat / state

46 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन - SMACK SMUGGLING

झालावाड़ में पुलिस ने 230 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया. तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 10, 2025 at 11:57 PM IST

2 Min Read

झालावाड़: जिले की खानपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 230 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. यह कार्रवाई बाघेर गांव क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी. पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश निवासी कुलीपुरा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. पुलिस ने मौके से बालक को भी डिटेन किया है और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.

आरोपी से पूछताछ जारी : झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रही है और उससे जिले में फैले अन्य तस्करी नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो राज्य की सीमाओं के पार से मादक पदार्थों की आपूर्ति करता है.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में नशे के कारोबार में शामिल पैडलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 14 आरोपी गिरफ्तार

बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 46 लाख रुपए आंकी गई है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस बालक की भूमिका की भी जांच कर रही है कि वह पहली बार इस गतिविधि में शामिल हुआ या इससे पहले भी तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.

झालावाड़: जिले की खानपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 230 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. यह कार्रवाई बाघेर गांव क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी. पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश निवासी कुलीपुरा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. पुलिस ने मौके से बालक को भी डिटेन किया है और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.

आरोपी से पूछताछ जारी : झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रही है और उससे जिले में फैले अन्य तस्करी नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो राज्य की सीमाओं के पार से मादक पदार्थों की आपूर्ति करता है.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में नशे के कारोबार में शामिल पैडलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 14 आरोपी गिरफ्तार

बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 46 लाख रुपए आंकी गई है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस बालक की भूमिका की भी जांच कर रही है कि वह पहली बार इस गतिविधि में शामिल हुआ या इससे पहले भी तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.