ETV Bharat / state

झज्जर के हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत - JHAJJAR BOXER HITESH GULIA WON GOLD

झज्जर के मुक्केबाद हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Jhajjar Boxer Hitesh Gulia won gold
झज्जर के हितेश गुलिया ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 9, 2025 at 9:01 PM IST

2 Min Read

झज्जर: जिले के मुक्केबाज हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. जिले के जहांगीरपुर गांव के हितेश गुलिया ने ब्राजील के फोज डू इगुआक् में हाल ही में आयोजित विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया है. बुधवार सुबह हितेश को उसके परिजन दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अपने झज्जर जिले के गांव जहांगीरपुर पहुंचे. यहां हितेश का भव्य स्वागत किया गया.

गांव में हुआ भव्य स्वागत: गांव के उस स्कूल में भी हितेश का स्वागत किया गया, जहां से हितेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी. इस दौरान हितेश के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी. इससे पहले हितेश प्रतियोगिता में चूक गया था, लेकिन इस बार वह गोल्ड जीत कर आया है. हितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया है.

हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड (ETV Bharat)

युवाओं से की खास अपील: अपनी इस जीत को लेकर हितेश ने कहा कि घरवालों का मुझे पूरा सपोर्ट मिला. उनके सपोर्ट के बगैर मैं आगे नहीं बढ़ सकता था. मेरी युवाओं से खास अपील है कि वो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कार्य करें. नशे से दूर रहे. मेरी अगली तैयारी इस साल हो रहे वर्ल्ड कप को लेकर है. वहीं, हितेश के पिता सत्यवान ने भी हितेश गूलिया की सफलता पर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: हितेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले बने पहले भारतीय

ये भी पढ़ें:बॉक्सिंग रिंग से लेकर क्राइम सीन तक, लक्जरी लाइफ जीने के चक्कर में बन गया चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा...

झज्जर: जिले के मुक्केबाज हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. जिले के जहांगीरपुर गांव के हितेश गुलिया ने ब्राजील के फोज डू इगुआक् में हाल ही में आयोजित विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया है. बुधवार सुबह हितेश को उसके परिजन दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अपने झज्जर जिले के गांव जहांगीरपुर पहुंचे. यहां हितेश का भव्य स्वागत किया गया.

गांव में हुआ भव्य स्वागत: गांव के उस स्कूल में भी हितेश का स्वागत किया गया, जहां से हितेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी. इस दौरान हितेश के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी. इससे पहले हितेश प्रतियोगिता में चूक गया था, लेकिन इस बार वह गोल्ड जीत कर आया है. हितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों को दिया है.

हितेश गुलिया ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड (ETV Bharat)

युवाओं से की खास अपील: अपनी इस जीत को लेकर हितेश ने कहा कि घरवालों का मुझे पूरा सपोर्ट मिला. उनके सपोर्ट के बगैर मैं आगे नहीं बढ़ सकता था. मेरी युवाओं से खास अपील है कि वो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कार्य करें. नशे से दूर रहे. मेरी अगली तैयारी इस साल हो रहे वर्ल्ड कप को लेकर है. वहीं, हितेश के पिता सत्यवान ने भी हितेश गूलिया की सफलता पर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: हितेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप ब्राजील 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले बने पहले भारतीय

ये भी पढ़ें:बॉक्सिंग रिंग से लेकर क्राइम सीन तक, लक्जरी लाइफ जीने के चक्कर में बन गया चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.