नवादा: बिहार के नवादा में बेखौफ चोरों ने पुलिस के बंद मकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 75 लाख रुपये मूल्य से अधिक के जेवरात और बर्तन आदि की चोरी की है. घटना नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के एनएच-20 के बगल की है, बंद घर में चोरों ने झाड़ू फेरा.
नवादा में पुलिस के घर भीषण चोरी: घटना की जानकारी सुबह में पड़ोसी द्वारा घर के मालिक को दी गई. सूचना के बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस बल ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं एसआई निरंजन कुमार के अलावे डीएपी बल मौजूद रहे.
बंद घर पर चोरों ने फेरा झाड़ू: मद्य निषेध में सिपाही मिथलेश चौधरी के पुत्र सुभाष कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पटना रहते हैं. घर पर मम्मी पापा के अलावे छोटा भाई और उसकी पत्नी रहती है. बीते दिन मम्मी पापा का तबीयत खराब थी,इसलिए वे इलाज के लिए पटना हमारे पास आए थे. सुभाष ने बताया कि उनकी बहन सोनी कुमारी दरोगा है और मुजफ्फरपुर में पोस्टेड है. छोटा भाई समाहरणालय में क्लर्क है.
"छोटा भाई और उसकी पत्नी शादी में गए हुए थे. मंगलवार की सुबह पड़ोसी द्वारा घर के दरवाजे खुले रहने और सामान इधर-उधर बिखरे रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों के साथ लगभग 8:30 बजे रजौली स्थित घर पहुंचे. घर में मेरी पत्नी व बेटे के अलावे मां,बहन और भाई की पत्नी के सोने के जेवरात थे, सब चोरी हो गए."- सुभाष कुमार चौधरी, सिपाही, मद्य निषेध विभाग

75 लाख के जेवर की चोरी: सुभाष कुमार चौधरी ने बताया कि जेवरात की बाजार मूल्य लगभग 75 लाख रुपए है. चोर मुख्य दरवाजे से घर में प्रवेश कर चार कमरों में रखे आलमीरा व बक्सा को तोड़फोड़ कर सभी जेवरात चुरा ले गए हैं. वहीं घर में रखे पीतल और कांसे के बर्तन की भी चोरी हुई है.
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची: उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड टीम के कारण वे चोरी गए सामानों को बारीकी से नहीं देख पाए हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि टेक्निकल टीम,फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया है.
"डॉग स्क्वॉयड टीम में रहे खोजी कुत्ते घटनास्थल के पास आरी के रास्ते इमलियाटांड़ के एक घर में गया और उसके बाद एनएच-20 के किनारे अवस्थित एक चाय की दुकान के पास पहुंचा. डॉग स्क्वॉयड टीम के पुलिस बल भी मौजूद रहे."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

चोरों की तलाश में पुलिस: पुलिस का कहना है कि हर तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, ताकि चोरी गए जेवरातों की बरामदगी जल्द से जल्द की जा सके और चोरों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सके. घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही आसपास के लोगों से जरूरी पूछताछ की जा रही है.
"एक घर में चोरी की घटना हुई है. थानाध्यक्ष ने निरीक्षण किया. घर के मालिक आए उसके बाद जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई जाएगी. जेवर की चोरी हुई है, मूल्य का आकलन करना अभी मुश्किल है."- गुलशन कुमार, रजौली डीएसपी
ये भी पढ़ें
बैंक से चोरी हुए 55 करोड़ के सोने के जेवरात, अब तक की सबसे बड़ी डकैती, पुलिस खाली हाथ
बिहार के बैटरी चोर! सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में घुसे, गार्ड-ड्राइवर को बनाया बंधक और..
बिहार के बैटरी चोर! सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में घुसे, गार्ड-ड्राइवर को बनाया बंधक और..