भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर 2 में चोरों ने दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर संचालक के सूने मकान को निशाना बनाया और छह लाख के गहने और 80 हजार नकदी पार कर ले गए. मकान मालिक अपनी मेडिकल दुकान पर तो पत्नी बच्चों से मिलने जयपुर गई थी. पीछे से सूने मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित भरत धाकड़ ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे चिकित्सा विभाग में एएनएम उनकी पत्नी बच्चों से मिलने जयपुर चली गई थी. इसके बाद वे सुबह करीब 8.30 बजे घर का ताला लगाकर हर दिन की तरह शहर के गांधी चौक स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर चले गए. पूरे दिन मकान सूना रहा. रात करीब 9.30 बजे जब भरत मेडिकल स्टोर से लौटे तो घर के सारे ताले टूटे पड़े थे. अलमारियों का सामान बिखरा हुआ था.
पढ़ें:चोरी के आरोपी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत, पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस -
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि चोर आलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और 80 हजार नकदी ले गए. चोरी गए गहनों में सोने की तीन अंगूठियां, सोने की दो चेन, सोने के दो मंगलसूत्र, सोने के तीन जोड़ी कानों के कुंडल, चांदी की तीन जोड़ी पायल आदि शामिल हैं. इनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ित भरत ने घटना को लेकर सोमवार को बयाना कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल मुकुट सिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल का मुआयना किया है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.