ETV Bharat / state

ज्वेलर्स के मुनीम से लूट का मामला; लखनऊ में STF से मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, लुटेरे के पैर में लगी गोली - LUCKNOW NEWS

विकासनगर में सर्राफा कारोबारी के मुनीम से करीब 7 लाख रुपये की लूट की थी.

लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 10:32 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, लुटेरे ने विकासनगर में एक सर्राफा कारोबारी के मुनीम से करीब 7 लाख रुपये की लूट की थी. लुटेरे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

एसटीएफ निरीक्षक के मुताबिक, मूलरूप से जनपद हरदोई निवासी वैभव सिंह ने अपने साथियों के साथ विकासनगर में ज्वैलर्स के मुनीम से लगभग 7 लाख रुपये की लूट की थी. इसके दो साथी प्रेम बहादुर सिंह, गौरव मिश्रा व सोनेन्द्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्य आरोपी वैभव फरार चल रहा था. वैभव सिंह पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद एसटीएफ लगातार वैभव की तलाश कर रही थी. एसटीएफ को बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी वैभव पीजीआई इलाके में मौजूद है.

एसटीएफ निरीक्षक के मुताबिक, टीम ने किसान पथ अंडरपास के पास वैभव की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वैभव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल भेजा गया है. वैभव के पास से पुलिस ने एक अवैध 30 बोर की पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस, एक मोटर साइकिल, 1570 रुपये नगद बरामद किये हैं.

एसटीएफ निरीक्षक हेमंत भूषण के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी बदमाश पीजीआई इलाके में है. सूचना पर टीम ने घेराबंदी शुरू की. उन्होंने बताया कि शाम लगभग 6 बजे थाना पीजीआई अंतर्गत डलौना रेलवे क्राॅसिंग के पास वैभव मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान उसे रुकने का इशारा किया गया, वैभव ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वैभव को गोली लगी. जिसे इलाज के लिए पीजीआई हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : उधारी वापस न करनी पड़े इसलिए कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने 6 महीने बाद मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, लुटेरे ने विकासनगर में एक सर्राफा कारोबारी के मुनीम से करीब 7 लाख रुपये की लूट की थी. लुटेरे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

एसटीएफ निरीक्षक के मुताबिक, मूलरूप से जनपद हरदोई निवासी वैभव सिंह ने अपने साथियों के साथ विकासनगर में ज्वैलर्स के मुनीम से लगभग 7 लाख रुपये की लूट की थी. इसके दो साथी प्रेम बहादुर सिंह, गौरव मिश्रा व सोनेन्द्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्य आरोपी वैभव फरार चल रहा था. वैभव सिंह पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद एसटीएफ लगातार वैभव की तलाश कर रही थी. एसटीएफ को बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी वैभव पीजीआई इलाके में मौजूद है.

एसटीएफ निरीक्षक के मुताबिक, टीम ने किसान पथ अंडरपास के पास वैभव की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया, तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वैभव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल भेजा गया है. वैभव के पास से पुलिस ने एक अवैध 30 बोर की पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस, एक मोटर साइकिल, 1570 रुपये नगद बरामद किये हैं.

एसटीएफ निरीक्षक हेमंत भूषण के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी बदमाश पीजीआई इलाके में है. सूचना पर टीम ने घेराबंदी शुरू की. उन्होंने बताया कि शाम लगभग 6 बजे थाना पीजीआई अंतर्गत डलौना रेलवे क्राॅसिंग के पास वैभव मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान उसे रुकने का इशारा किया गया, वैभव ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वैभव को गोली लगी. जिसे इलाज के लिए पीजीआई हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : उधारी वापस न करनी पड़े इसलिए कर दी थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने 6 महीने बाद मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.