कोरबा : कोरबा शहर के रिहायशी क्षेत्र एमपी नगर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया है. एक ठेकेदार के मकान में लगभग 12 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद डॉग स्क्वॉड की भी सहायता ली गई . सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदेहियों के सुराग मिले हैं. इसी दिशा में जांच शुरू कर दी गई है.
एक हफ्ते से मकान में ताला : अब तक की जानकारी के अनुसार एमपी नगर के एमआईजी 1/139 के मकान में सुजीत कुमार परिवार सहित निवास करते हैं. जो सिविल ठेकेदार हैं. सिविल के कार्यों का ठेका लेने वाले सुजीत पिछले एक हफ्ते से भिलाई में हैं. उनके मकान के ऊपर किराएदार भी रहते हैं. लेकिन किसी को इस घटना का पता नहीं चला. मंगलवार और बुधवार के मध्य देर रात को मकान में चोरों ने धावा बोला और घर में रखें सोने चांदी के जेवरात, बिस्किट सहित कैश की चोरी कर ली. सुबह जब लोगों ने मकान को देखा और चोरी होने का अंदेशा जताया. तब सुजीत की बहन रूमा शर्मा यहां पहुंची और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.
सोना चांदी सहित 50000 कैश की चोरी : मकान मालिक सुजीत कुमार की बहन रूमा शर्मा ने बताया कि सुजीत पिछले कुछ दिनों से भिलाई में हैं. सुबह किराएदारों ने सूचना दी कि मकान का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंची तब देखा कि अलमारी और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है.
अलमारी में सोने, चांदी के जेवरात सहित सिक्के और सोने के बिस्किट भी थे. इसके अलावा 50 हजार कैश भी था, जिसकी चोरी कर ली गई है. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है- रुमा शर्मा,ठेकेदार की बहन
आधी रात को चोरों ने किया हाथ साफ : आपको बता दें कि रात के समय चोरी को अंजाम दिया गया है. इस वक्त किसी को चोरी की भनक नहीं लगी. गर्मी का मौसम होने की वजह से कूलर का शोर रहता है, जिसके कारण किसी को जानकारी नहीं लग पाई. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड के साथ ही पुलिस की एक टीम ने मौके की जांच की. डॉग स्क्वॉड ने कुछ सुराग दिया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में दो संदेहियों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस इसी दिशा में जांच कर रही है. पुलिस ने संभावना जताई है कि जल्द ही इस चोरी के मामले का का खुलासा कर लेंगे.
दुर्ग दुष्कर्म, कांग्रेस महाअधिवेशन और नक्सल अभियान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
गिरते जलस्तर के बीच तालाब पर कब्जा की होड़, जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन की दी चेतावनी