मंडी: अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों की जीप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा रविवार दोहपर 1 बजे गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत शाला के सनपालू नाला के पास पेश आया.
मिली जानकारी के अनुसार भूरला और झमाड़ गांव के यह लोग मझोठी गांव में एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह सभी लोग जीप नंबर एचपी 31 डी 2869 पर सवार थे जोकि एक मालवाहक वाहन है. सनपालू नाला के पास चालक ने जीप पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद जीप सीधे 50 मीटर गहरी खाई में चट्टानों के बीच जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई. मृतकों की पहचान बोधराज और नीलमणी के रूप में हुई है. दोनों भूरला के रहने वाले थे.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने जोर के धमाके और चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनी. इसके बाद सभी लोग मौके पर आए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलने के बाद गोहर थाना पुलिस और एम्बुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हास्पिटल गोहर ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की जानकारी दी. एसपी मंडी ने कहा, "गोहर थाना में दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने भी मौके पर आकर राहत एवं बचाव कार्यों को गति दी और बाद में प्रशासन की तरफ से घायलों और मृतकों के परिवारों को फौरी राहत प्रदान की".
ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड की चपेट में आने से पलटी टेंपो ट्रैवलर, गाड़ी में सवार थे 11 लोग