कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन का परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इस परिणाम में राजस्थान में इस बार बाजी मारी है. जहां पर देश के सभी राज्यों के 14 कैंडिडेट 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. यह सभी आठ स्टेट के हैं. इनमें राजस्थान से पांच, उत्तर प्रदेश व दिल्ली से दो-दो, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात से एक-एक कैंडिडेट शामिल हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान के इस बार पूरे देश में टॉपर बनने के पीछे कोटा की सक्सेस भी शामिल है. कोटा से कोचिंग कर रहे चार स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल के क्लब में शामिल रहे हैं. दूसरी तरफ बीते साल 23 कैंडिडेट जनवरी सेशन में हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आए थे. यह 10 राज्यों के थे. देव शर्मा का यह भी कहना है कि इस बार पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया था और बी पार्ट में से प्रश्नों के ऑप्शन हटा लिए गए थे. ऐसे में विद्यार्थियों को दिए गए पांच में से पांच प्रश्न ही बी पार्ट में करने थे. ऑप्शन नहीं मिलने के चलते विद्यार्थियों के प्रश्न छूटे भी हैं और गलत भी हुए. इसीलिए इस बार 100 परसेंटाइल के क्लब में 9 विद्यार्थी कम हैं.
30 स्टेट से 100 परसेंटाइल नहीं : देव शर्मा ने बताया कि साल 2025 के जनवरी सेशन में देश के 30 स्टेट ऐसे हैं, जहां के टॉपर 100 परसेंटाइल नहीं लेकर आए हैं. इनमें आउट ऑफ इंडिया वाले कैंडिडेट भी शामिल हैं. इन स्टेट्स में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, केरल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, गोवा, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, पांडिचेरी, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान निकोबार, मणिपुर, दमन दीव, लद्दाख, नागालैंड व लक्षद्वीप शामिल हैं. इसके साथ ही आउट ऑफ इंडिया एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स भी इस क्लब में शामिल नहीं हो पाए हैं.
कैंडिडेट की संख्या का रिकॉर्ड : जेईई मेन की जनवरी सेशन परीक्षा में जहां पर 13 लाख 11544 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 12 लाख 58136 ने परीक्षा दी है. वहीं, यह 95.93 फीसदी विद्यार्थी हैं और यह एक रिकॉर्ड इस परीक्षा में बना है कि इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए हैं. पहली बार इतिहास में हुआ है कि जनवरी सेशन में कितनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठे हैं. बीते साल से इस बार 88000 विद्यार्थी जनवरी सेशन में ज्यादा बैठे हैं, जबकि बीते साल जनवरी सेशन में रजिस्ट्रेशन 12.21 लाख कैंडिडेट्स ने करवाया था और इसमें से परीक्षा 11.70 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी.
39 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका, साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की मदद ली : स्पेशल टेस्टिंग एजेंसी ने 39 कैंडिडेट्स के रिजल्ट को रोक दिया है. यह कैंडिडेट्स परीक्षा के दौरान अनफेयर मिंस के मामले में पकड़े गए थे. इस परीक्षा को लेकर एआई बेस्ड कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की गई थी. इसके अलावा लाइव सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम भी लगाया गया था. परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए 270 सिटी कोऑर्डिनेटर और 894 ऑब्जर्वर के साथ-साथ 38 फ्लाइंग स्क्वायड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगाई थी. इसके अलावा सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसीज भी इसमें काम कर रहीं थीं.