पटना : ''हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा उससे आगे बढ़े, न केवल सुख-सुविधाओं में, बल्कि विचारों, नैतिक मूल्यों और शिक्षा के क्षेत्र में भी. जब बेटा अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूता है, तो भले ही वह उसकी व्यक्तिगत उपलब्धि हो, लेकिन एक पिता के लिए वह क्षण अत्यंत गौरव और आनंद का होता है.'' यह कहना है जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का.
जेईई एडवांस में अर्नव का शानदार प्रदर्शन : दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले अर्जुन वर्मा ने JEE एडवांस्ड 2025 में शानदार सफलता हासिल की है. ऑल इंडिया रैंक 529 और आईआईटी गुवाहाटी जोन में चौथा स्थान प्राप्त किया है. अर्जुन पूर्व आईएएस अधिकारी और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के बेटे हैं, जिनकी राजनीतिक भूमिका बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है. बिहार के अन्य टॉपर्स में समस्तीपुर के अर्णव कुमार, ऑल इंडिया रैंक 25 और पटना के ज्ञान प्रकाश, ऑल इंडिया रैंक 471 शामिल हैं.

'पुत्र पिता से आगे निकलता है तो मिलती है खुशी' : जदयू नेता मनीष वर्मा ने रिजल्ट के बाद अपने बेटे अर्जुन वर्मा के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद मनीष वर्मा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे दूरदर्शी नेता का आशीर्वाद अर्जुन की यात्रा को आगे और भी मजबूती प्रदान करेगा.
"पिता पुत्र का संबंध है ऐसा होता है कि पुत्र जब पिता से आगे निकलता है तो पिता को आकाश भर खुशी मिलती है. पुत्र अर्जुन की उपलब्धि का श्रेय उसकी अथक मेहनत, साधना और समर्पण को जाता है.''- मनीष वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव
हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा उससे आगे बढ़े, न केवल सुख-सुविधाओं में, बल्कि विचारों, नैतिक मूल्यों और शिक्षा के क्षेत्र में भी।
— Manish Kumar Verma (@ManishKvermaJDU) June 2, 2025
जब बेटा अपने जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को छूता है, तो भले ही वह उसकी व्यक्तिगत उपलब्धि हो, लेकिन एक पिता के लिए वह क्षण अत्यंत गौरव और आनंद का… pic.twitter.com/PmeoJnqXnj
बिहार से एडवांस में सफल हुए 1876 उम्मीदवार : बता दें कि JEE एडवांस्ड 2025 के परिणामों में बिहार के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य के 1,876 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस वर्ष समस्तीपुर के अर्णव कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 25 प्राप्त कर राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके अलावा गया की साक्षी कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक 689 लाया है और राज्य की टॉप महिला उम्मीदवार बनी है. मुजफ्फरपुर के आर्यन राज ने भी ऑल इंडिया रैंक 812 लाया है और टॉप 1000 में बिहार के 7 उम्मीदवार शामिल हैं.
3 जून से जोसा काउंसलिंग : जेईई एडवांस में सफल छात्र अब 3 जून से शुरू हो रही जोसा (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश लेंगे. शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष बिहार के छात्रों के लिए आईआईटी में 1,200 से अधिक सीटें आवंटित होने की संभावना है. टॉप 1000 में जगह बनाने वाले बिहार के 7 छात्र-छात्राएं आईआईटी दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी में जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
पीयूष मिश्रा का 'आरंभ है प्रचंड' सुनकर JEE Advance क्रैक किया बिहार का उत्कर्ष
पटवा टोली के छात्रों ने JEE एडवांस में मारी बाजी, अभिनव को 80वां रैंक