ETV Bharat / state

नीतीश कुमार नहीं सम्राट चौधरी होंगे बिहार में CM फेस? नायब सैनी के दावे पर भड़का JDU - SAMRAT CHOUDHARY

क्या नीतीश कुमार की जगह सम्राट चौधरी बिहार में एनडीए के सीएम फेस होंगे? नायब सिंह सैनी के दावे ने सियासत को गरमा दिया है.

Samrat Choudhary
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 8:46 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 8:52 PM IST

4 Min Read

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम घटक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. नेतृत्व को लेकर लंबे समय से बहस जारी है. इस बीच अचानक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है, उसी तरीके से बिहार में भी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हमारी सरकार बननी चाहिए.

'सम्राट के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार': हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. बिहार में भी भाजपा का झंडा फहराया जाएगा.

नायब सिंह सैनी के बयान पर सियासी उबाल (ETV Bharat)

"सम्राट चौधरी बैठे हुए हैं. हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. ये विजय का झंडा ये बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

Samrat Choudhary
नायब सिंह सैनी के साथ सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

जेडीयू की पसंद नीतीश कुमार: जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. जेडीयू नेता पिछले कुछ महीनों से लगातार यह नारा दे रहे हैं कि '2025 फिर से नीतीश'. जेडीयू नेता अगले 5 सालों के लिए नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इस बात के लिए एनडीए के तमाम घटक दलों के ऊपर दबाव भी है. मोटे तौर पर तमाम तक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है.

Samrat Choudhary
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

सैनी के बयान पर जेडीयू की तीखी प्रतिक्रिया: ऐसे में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर जेडीयू नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात का ऐलान किया है नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता है.

Samrat Choudhary
मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात का ऐलान किया है. नीतीश कुमार जी एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और 2025 का चुनाव भी उनके ही नेतृत्व में ही लड़ा जाना है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

Samrat Choudhary
बीजेपी के कार्यक्रम में सम्राट चौधरी और अन्य (ETV Bharat)

क्या बोले श्रवण कुमार?: वहीं, जेडीयू कोटे से मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार ने भी जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा हैं. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और 2025 में भी नीतीश कुमार ही अगले सीएम होंगे.'

Samrat Choudhary
मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करते सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

क्या कहते हैं जानकार?: नीतीश कुमार की जगह क्या सम्राट चौधरी ही एनडीए का सीएम फेस हो सकते हैं? इस सवाल पर राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि एनडीए के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता यह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन बीच-बीच में बीजेपी के नेता सीएम पद को लेकर बयान देते रहते हैं. वे कहते हैं कि चुनाव के बाद सीट और समीकरण के आधार पर ही मुख्यमंत्री का चयन होगा.

Samrat Choudhary
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"भाजपा नेता के मन में इस बात को लेकर कसक है कि बिहार में भी भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए. पिछले दिनों विजय सिन्हा ने भी ऐसा ही कुछ बयान दिया था और अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी को लेकर बयान दिया है. वैसे राजनीति संभावनाओं और समीकरण का खेल है. चुनाव के नतीजे यह तय करते हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

Samrat Choudhary
अमित शाह की रैली में सम्राट चौधरी और अन्य (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

सम्राट चौधरी होंगे बिहार में NDA के सीएम फेस? हरियाणा CM के बयान पर तेजस्वी ने दिखाया आइना

'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है

45 साल में खूब आगे बढ़ी BJP, लेकिन बिहार में अपना CM बनाने का सपना आज भी अधूरा

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम घटक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. नेतृत्व को लेकर लंबे समय से बहस जारी है. इस बीच अचानक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है, उसी तरीके से बिहार में भी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हमारी सरकार बननी चाहिए.

'सम्राट के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार': हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. बिहार में भी भाजपा का झंडा फहराया जाएगा.

नायब सिंह सैनी के बयान पर सियासी उबाल (ETV Bharat)

"सम्राट चौधरी बैठे हुए हैं. हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. ये विजय का झंडा ये बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा."- नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

Samrat Choudhary
नायब सिंह सैनी के साथ सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

जेडीयू की पसंद नीतीश कुमार: जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. जेडीयू नेता पिछले कुछ महीनों से लगातार यह नारा दे रहे हैं कि '2025 फिर से नीतीश'. जेडीयू नेता अगले 5 सालों के लिए नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इस बात के लिए एनडीए के तमाम घटक दलों के ऊपर दबाव भी है. मोटे तौर पर तमाम तक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है.

Samrat Choudhary
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

सैनी के बयान पर जेडीयू की तीखी प्रतिक्रिया: ऐसे में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर जेडीयू नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात का ऐलान किया है नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता है.

Samrat Choudhary
मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात का ऐलान किया है. नीतीश कुमार जी एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और 2025 का चुनाव भी उनके ही नेतृत्व में ही लड़ा जाना है."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

Samrat Choudhary
बीजेपी के कार्यक्रम में सम्राट चौधरी और अन्य (ETV Bharat)

क्या बोले श्रवण कुमार?: वहीं, जेडीयू कोटे से मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार ने भी जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा हैं. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और 2025 में भी नीतीश कुमार ही अगले सीएम होंगे.'

Samrat Choudhary
मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करते सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

क्या कहते हैं जानकार?: नीतीश कुमार की जगह क्या सम्राट चौधरी ही एनडीए का सीएम फेस हो सकते हैं? इस सवाल पर राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि एनडीए के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता यह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन बीच-बीच में बीजेपी के नेता सीएम पद को लेकर बयान देते रहते हैं. वे कहते हैं कि चुनाव के बाद सीट और समीकरण के आधार पर ही मुख्यमंत्री का चयन होगा.

Samrat Choudhary
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"भाजपा नेता के मन में इस बात को लेकर कसक है कि बिहार में भी भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए. पिछले दिनों विजय सिन्हा ने भी ऐसा ही कुछ बयान दिया था और अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी को लेकर बयान दिया है. वैसे राजनीति संभावनाओं और समीकरण का खेल है. चुनाव के नतीजे यह तय करते हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

Samrat Choudhary
अमित शाह की रैली में सम्राट चौधरी और अन्य (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

सम्राट चौधरी होंगे बिहार में NDA के सीएम फेस? हरियाणा CM के बयान पर तेजस्वी ने दिखाया आइना

'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है

45 साल में खूब आगे बढ़ी BJP, लेकिन बिहार में अपना CM बनाने का सपना आज भी अधूरा

Last Updated : April 14, 2025 at 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.