पटना/नई दिल्ली: आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश हो रहा है. बीजेपी को भरोसा है कि सहयोगी दलों के समर्थन से आसानी से विधेयक को पारित करा लिया जाएगा. ऐसे में नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड पर है, क्योंकि अभी तक उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को समर्थन करने का औपचारिक ऐलान नहीं किया है. इस बीच जेडीयू सांसद ललन सिंह ने संसद में अपना रुख स्पष्ट करने की बात बोलकर सियासत को गरमा दिया है.
वक्फ पर क्या बोले ललन सिंह?: लोकसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि संसद के अंदर हमलोग बताएंगे कि वक्फ बिल पर जेडीयू का क्या स्टैंड है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के सेक्युलरिज्म की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को किसी से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है.
"संसद में हमलोग बताएंगे कि वक्फ पर जेडीयू का क्या स्टैंड है. जेडीयू और नीतीश कुमार जी को सेक्युलरिज्म की परिभाषा कांग्रेस से समझने की कोई जरूरत नहीं है."- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जेडीयू सांसद, मुंगेर लोकसभा
विरोध में जेडीयू के मुस्लिम नेता: हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख को देखकर लगता है कि लोकसभा और राज्यसभा में जेडीयू के सांसद वक्फ बिल के समर्थन में ही वोट करेंगे लेकिन पार्टी के ज्यादातर मुस्लिम चेहरा इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. विधान पार्षद गुलाम गौस और पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम तो खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. इन नेताओं ने सीएम से वक्फ बिल को पास न होने देने की अपील भी की है.
ये भी पढे़ं: 'मुख्यमंत्री जी वक्फ बिल को पास होने न दें', नीतीश कुमार से JDU के मुस्लिम नेता की भावुक अपील