पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर तस्वीर साफ होती फिलहाल नहीं दिख रही है. आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की लेकिन सीएम फेस पर कोई फैसला नहीं हो सका. अब इसको लेकर सत्ता पक्ष ने आरजेडी नेताओं का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने तंज भरे लहजे में कहा, 'दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते हैं, फिर भी प्रतीक्षारत ही हैं.'
'वेटिंग लिस्ट में ही रहिये तेजस्वी बाबू': लालू परिवार पर अक्सर हमलावर रहने वाले जेडीयू प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेतृत्व की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कांग्रेस के दिल्ली दरबार में इस तरह बैठे थे, जैसे कि बोर्ड परीक्षा से पहले किसी टॉपर को बेहतर परिणाम की उम्मीद रहती है. पिता लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के दरबार में बेटे को सीएम बनाने की याचिका भी दी थी लेकिन कांग्रेस ने अर्जी को ठुकराते हुए कह दिया कि अभी वेटिंग लिस्ट में रहना होगा.
https://t.co/QdcJQ19hoz@officecmbihar @NitishKumar @BJP4Bihar @BJP4India @RJD_BiharState @RJDforIndia @News18Bihar @TNNavbharat
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 15, 2025
"माननीय तेजस्वी यादव जी ने कांग्रेस के दरबार में ऐसे बैठे थे, जैसे बोर्ड रिजल्ट से पहले टॉपर की उम्मीद. लालू प्रसाद यादव जी ने अर्जी लगा दी कि बेटे को सीएम बना दीजिए लेकिन कांग्रेस ने साफ कह दिया, अभी वेटिंग लिस्ट में हैं बाबू. दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते हैं, फिर भी प्रतीक्षारत."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
कांग्रेस-आरजेडी पर जेडीयू का हमला: इससे पहले तब तेजस्वी यादव आज खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के लिए जा रहे थे, तब भी नीरज कुमार ने उन पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कभी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत, आज लालू यादव और तेजस्वी यादव के दरबार में नतमस्तक. जिस 420, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप का कोर्ट में पुकार हो "तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव हाज़िर हो." उन्हें नेता मान ले कांग्रेस तो समझ लीजिए उसकी राजनीतिक अंत का ऐलान होगा.'
कभी स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत, आज @laluprasadrjd -@yadavtejashwi के दरबार में नतमस्तक !
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 15, 2025
जिस 420, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप का कोर्ट में पुकार हो — " तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव हाज़िर हो!"
उन्हें नेता मान ले @INCIndia...
तो समझ लीजिए – उसकी राजनीतिक अंत का ऐलान होगा। pic.twitter.com/ku4frXOAvE
तेजस्वी-राहुल मुलाकात में क्या हुआ?: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद भी सीएम पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. बैठक के बाद बाहर निकलकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'चेहरा की चिंता क्यों कर रहे हैं. ये हमलोगों का मुद्दा है,बैठकर कर सारी चीजें सामने आ जाएगी. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है आपलोगों को.'
इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 15, 2025
आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की।
आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से… pic.twitter.com/0w3EOanx8w
ये भी पढे़ं:
सीएम फेस पर तेजस्वी का यू-टर्न, दिल्ली में बैठक के बाद अपने बयान से भटके
बिहार चुनाव को लेकर खरगे के घर चल रही बैठक खत्म, करीब 60 मिनट चली मीटिंग
कौन होगा महागठबंधन का सीएम फेस? तेजस्वी की दिल्ली में राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात