ETV Bharat / state

JDU के कौशल यादव का बड़ा ऐलान! टिकट नहीं मिला तो पत्नी पूर्णिमा के साथ निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - BIHAR ELECTION

जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि पार्टी टिकट नहीं देती है तो पत्नी के साथ चुनाव लड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर

jdu leader kaushal yadav
निर्दलीय चुनाव लड़ने का जेडीयू पूर्व विधायक ने किया ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 13, 2025 at 7:22 PM IST

2 Min Read

नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान हुआ भी नहीं हुआ और न ही NDA में सीट का बंटवारा अभी तक हुआ है. इसके बावजूद नीतीश के नेता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए. नवादा में जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव आगामी चुनाव लड़ेंगे.

पति-पत्नी दोनों लड़ेंगे चुनाव: दरअसल, नवादा के प्रसाद बीघा में आयोजित एक बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जेडीयू पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी से टिकट मिलने पर उसी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.

जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव (ETV Bharat)

'पहले भी निर्दलीय जीता हूं': उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. कौशल यादव ने याद दिलाया कि वो पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं.

गोविंदपुर से चुनाव लड़ेंगी पूर्णिमा यादव: पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने भी गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्थन मिले या न मिले, वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. बैठक में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग मौजूद हुए.

"टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. इससे पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं." -कौशल यादव, पूर्व विधायक, जदयू

नवादा में सभा में मौजूद लोग
नवादा में सभा में मौजूद लोग (ETV Bharat)

लोगों की समस्याओं को सुलझाएंगे: वहीं कौशल यादव ने अपने विधायक काल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए काम जनता के सामने हैं. उन्होंने जनहित में काम करने और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने का संकल्प दोहराया है.

राजनीति गलियारे में खलबली: दोनों नेता प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब राजनीति गलियारे में खलबली भी मच गई है. अगर दोनों नेता चुनाव मैदान में आते हैं तो कई पार्टियों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान हुआ भी नहीं हुआ और न ही NDA में सीट का बंटवारा अभी तक हुआ है. इसके बावजूद नीतीश के नेता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए. नवादा में जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव आगामी चुनाव लड़ेंगे.

पति-पत्नी दोनों लड़ेंगे चुनाव: दरअसल, नवादा के प्रसाद बीघा में आयोजित एक बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जेडीयू पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी से टिकट मिलने पर उसी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.

जेडीयू के पूर्व विधायक कौशल यादव (ETV Bharat)

'पहले भी निर्दलीय जीता हूं': उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. कौशल यादव ने याद दिलाया कि वो पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं.

गोविंदपुर से चुनाव लड़ेंगी पूर्णिमा यादव: पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने भी गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पार्टी का समर्थन मिले या न मिले, वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. बैठक में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग मौजूद हुए.

"टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. इससे पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं." -कौशल यादव, पूर्व विधायक, जदयू

नवादा में सभा में मौजूद लोग
नवादा में सभा में मौजूद लोग (ETV Bharat)

लोगों की समस्याओं को सुलझाएंगे: वहीं कौशल यादव ने अपने विधायक काल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए काम जनता के सामने हैं. उन्होंने जनहित में काम करने और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने का संकल्प दोहराया है.

राजनीति गलियारे में खलबली: दोनों नेता प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब राजनीति गलियारे में खलबली भी मच गई है. अगर दोनों नेता चुनाव मैदान में आते हैं तो कई पार्टियों को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.