पटना: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है, संख्याबल के हिसाब से आज राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा. मुस्लिम नेताओं के विरोध के बावजूद जेडीयू ने विधेयक का समर्थन किया है. अब इसको लेकर पार्टी में नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने तल्ख लहजे में कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है.
नीतीश पर बलियाली का हमला?: गुलाम रसूल बलियावी ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि हमने वक्फ संशोधन बिल को रोकने की पूरी कोशिश की. जेपीसी सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से अपील की लेकिन इसके बावजूद विधेयक पास हो गया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, 'वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में सेक्युलर और कम्युनल सब नंगे हो गए.' ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उनके निशाने पर नीतीश कुमार और जेडीयू भी है?
"इस वक्त देश भर के मुसलमान और अमनपसंद लोग उबल रहे हैं. तमाम कोशिश की गई लेकिन कल रात पार्लियामेंट में सब के सब नंगे हो गए. ये वाजिब हो गया कि अब कम्युनल और सेक्युलर, सेक्युलर और कम्युनल दोनों में कोई फर्क नहीं है. हालांकि जज्बात को संजीदा बनाइये और सोशल मीडिया पर लिखने से बेहतर है कि दिमाग से काम लीजिए. जल्द ही हमलोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, मीटिंग के लिए तैयार रहिये."- गुलाम रसूल बलियावी, नेता, जनता दल यूनाइटेड

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बलियावी: जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने मुस्लिम समाज के लोगों से हिम्मत रखने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करने से बेहतर है कि अपने जज्बात को संजीदा बनाइये और दिमाग से काम लीजिए. उन्होंने कहा कि चिंता मत करिये. इदारा ए शरिया और हमारी लीगल टीम की मदद से हमलोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे.

जल्द फैसला लेंगे, तैयार रहिए: गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वक्फ पर हम चपु बैठने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बावजदू वह सामने आए हैं. लिहाजा उन तमाम लोगों से अपील करते हैं, जो सोशल मीडिया पर हमें ताना मारते हैं कि बहुत जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी. उस मीटिंग में सभी लोग आइये और आगे की रणनीति पर रायशुमारी करिये. अगर जरूरत पड़ी तो कोई भी फैसला लेने से हम पीछे नहीं हटेंगे.
जेडीयू ने किया है बिल का समर्थन: आपको बताएं कि जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है. बुधवार को लोकसभा में समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 मुस्लिम समाज के वंचित वर्गों, विशेष रूप से गरीब पसमांदा मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक पहल है. यह विधेयक सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा.'
वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 मुस्लिम समाज के वंचित वर्गों, विशेष रूप से गरीब पसमांदा मुस्लिमों और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक पहल है। यह विधेयक सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मुस्लिम… pic.twitter.com/RUp8qpajAv
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 3, 2025
ये भी पढे़ं:
वक्फ संशोधन विधेयक पर NDA छोड़िए JDU में पड़ गई है दरार, MLC गुलाम गौस ने तरेरी आंख
क्या 50 विधानसभा सीटों पर नीतीश कुमार को नुकसान होगा? पूरा समीकरण विस्तार से समझिए