ETV Bharat / state

'नाटक कर रहे हैं लालू यादव', JDU ने पूछा- तेजप्रताप को संपत्ति से कब निकालेंगे? - JDU ATTACKED LALU YADAV

तेजप्रताप यादव के मसले पर जेडीयू ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. पूछा है कि बड़े बेटे को संपत्ति से कब बेदखल करेंगे?

Lalu Prasad Yadav
लालू यादव के साथ तेजप्रताप यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2025 at 8:44 PM IST

3 Min Read

पटना: आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए 'नौटंकी' करार दिया है.

'नाटक कर रहे हैं लालू यादव': जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू प्रसाद यादव के एक्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा. लालू यादव को यह बताना होगा कि बेटे को संपत्ति से कब बेदखल करने वाले हैं?

जेडीयू प्रवक्ता मनीष यादव (ETV Bharat)

'बेमानी है नैतिकता की बात': मनीष यादव ने कहा कि लालू यादव आज नैतिकता की बात आप कर रहे हैं लेकिन जिस दिन स्वर्गीय दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय को मारपीट कर घर से बाहर निकाला गया था, उस दिन नैतिकता कहां चली गई थी. उस दिन क्यों नहीं बेटे के खिलाफ एक्शन लिया?

तेजस्वी पर भी बोला हमला: जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 'माई बहिन मान योजना' की बात करते हैं लेकिन घर में महिला को इज्जत नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं सब कुछ देख रही हैं. बिहार का यादव समाज भी सब कुछ देख रहा है. तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका अंजाम पता चल जाएगा.

"आदरणीय लालू यादव जी नाटक कर रहे हैं. पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा. ये बताइये कि तेजप्रताप जी को संपत्ति से कब निकालियेगा? जिस दिन स्वर्गीय दरोगा राय जी की पोती को घर से निकाला गया था, उस दिन नैतिकता कहां गई थी?"- मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

तेजप्रताप यादव आरजेडी से निष्कासित: आपको बताएं कि लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेजप्रताप यादव को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.'

ये भी पढ़ें:

10 महीने बाद भी BJP प्रदेश कमिटी का नहीं हुआ गठन, नई तारीख पर दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा

तेजप्रताप की हरकत से गुस्से में तेजस्वी, कहा- मैं ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा

बहन ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ! रोहिणी ने कहा- मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा जरूरी

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया

अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं लालू के लाल तेजप्रताप यादव, साझा की गर्लफ्रेंड की तस्वीर

अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे तो ऐश्वर्या की जिंदगी क्यों बर्बाद किया? मांझी का लालू परिवार पर बड़ा हमला

राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज

पटना: आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए 'नौटंकी' करार दिया है.

'नाटक कर रहे हैं लालू यादव': जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू प्रसाद यादव के एक्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा. लालू यादव को यह बताना होगा कि बेटे को संपत्ति से कब बेदखल करने वाले हैं?

जेडीयू प्रवक्ता मनीष यादव (ETV Bharat)

'बेमानी है नैतिकता की बात': मनीष यादव ने कहा कि लालू यादव आज नैतिकता की बात आप कर रहे हैं लेकिन जिस दिन स्वर्गीय दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय को मारपीट कर घर से बाहर निकाला गया था, उस दिन नैतिकता कहां चली गई थी. उस दिन क्यों नहीं बेटे के खिलाफ एक्शन लिया?

तेजस्वी पर भी बोला हमला: जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 'माई बहिन मान योजना' की बात करते हैं लेकिन घर में महिला को इज्जत नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं सब कुछ देख रही हैं. बिहार का यादव समाज भी सब कुछ देख रहा है. तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका अंजाम पता चल जाएगा.

"आदरणीय लालू यादव जी नाटक कर रहे हैं. पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा. ये बताइये कि तेजप्रताप जी को संपत्ति से कब निकालियेगा? जिस दिन स्वर्गीय दरोगा राय जी की पोती को घर से निकाला गया था, उस दिन नैतिकता कहां गई थी?"- मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

तेजप्रताप यादव आरजेडी से निष्कासित: आपको बताएं कि लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तेजप्रताप यादव को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.'

ये भी पढ़ें:

10 महीने बाद भी BJP प्रदेश कमिटी का नहीं हुआ गठन, नई तारीख पर दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा

तेजप्रताप की हरकत से गुस्से में तेजस्वी, कहा- मैं ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा

बहन ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ! रोहिणी ने कहा- मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा जरूरी

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया

अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं लालू के लाल तेजप्रताप यादव, साझा की गर्लफ्रेंड की तस्वीर

अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे तो ऐश्वर्या की जिंदगी क्यों बर्बाद किया? मांझी का लालू परिवार पर बड़ा हमला

राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.