ETV Bharat / state

'राजनीति के दो विषैले कीटाणु आज एक-दूसरे से मिल रहे', JDU ने RCP और PK को बताया 'विश्वासघाती' - RCP SINGH

जेडीयू ने आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. प्रवक्ता नीरज कुमार ने दोनों को 'राजनीति का विषैला कीटाणु' करार दिया.

RCP SINGH
साथ आए प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2025 at 3:09 PM IST

3 Min Read

पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज अपनी पार्टी 'आसा' का जन सुराज पार्टी में विलय कर दिया. प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए दावा किया कि 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. वहीं, अब जेडीयू ने भी उन पर पलटवार किया है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरसीपी और पीके 'विश्वासघाती' नेता हैं.

'राजनीति के विषैला कीटाणु हैं दोनों': जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को राजनीति का विषैला कीटाणु करार देते हुए कहा कि जिन्होंने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया, आज एक साथ मिल रहे है. उन्होंने दोनों नेताओं को छुटा हुआ कारतूस बताया. साथ ही चुनौती दी कि आरसीपी सिंह के दम है तो नालंदा की किसी भी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखा दें. अगर उनको मुखिया से ज्यादा वोट मिला तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

जेडीयू प्रवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता का पीके और आरसीपी पर तंज (ETV Bharat)

जेडीयू का आरसीपी-पीके पर तंज: नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ संपत्ति सृजन और साइलेंट करप्शन करने वाले आरसीपी सिंह हैं तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर हैं, जिनके तेलंगाना की कंपनियों से लेनदेन के मामले को प्रतिवेदित किया लेकिन जुबान नहीं खुली. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया और राज्यसभा भी भेजा लेकिन उन्होंने उन्होंने विश्वासघात किया.

"आज दो राजनीति के विषैले कीटाणु, जिन्होंने नीतीश कुमार जी के साथ विश्वासघात किया, आज वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं. ये राजनीति के छुटे हुए कारतूस हैं. चूकि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. आरसीपी सिंह जी मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप नालंदा की किसी भी सीट से लड़ लीजिए. अगर मुखिया से भी कम वोट नहीं आया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

बीजेपी प्रवक्ता ने बोला हमला: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दोनों के मिलने से कुछ होने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर को लोगों ने उपचुनाव में ही औकात बता दिया है, जबकि आरसीपी सिंह को एक भी कोईरी-कुर्मी वोट नहीं मिलने वाला है.

"बाई इलेक्शन के बाद प्रशांत किशोर चुके हुए नेता के रूप में जाने जा रहे हैं तो राजनीति में आरसीपी सिंह फूंके हुए नेता के रूप में जाने जा रहे हैं. ना तो प्रशांत किशोर एनडीए के सवर्ण वोटों को अपने साथ खींच सकते हैं और ना हीं आरसीपी सिंह कोईरी-कुर्मी वोट अपने साथ खींच सकते हैं. बिहार में एनडीए के पांचों घटक दलों की सरकार बनेगी."- डॉ. राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें:

RCP की पार्टी 'आसा' का जन सुराज में विलय, बोले-'साथ मिलकर लड़ेंगे'

RCP का साथ मिलते ही आज बिहारशरीफ पहुंचेंगे PK, नीतीश कुमार के गृह जिला से करेंगे जमीनी सर्वे

पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज अपनी पार्टी 'आसा' का जन सुराज पार्टी में विलय कर दिया. प्रशांत किशोर के सामने उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए दावा किया कि 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. वहीं, अब जेडीयू ने भी उन पर पलटवार किया है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरसीपी और पीके 'विश्वासघाती' नेता हैं.

'राजनीति के विषैला कीटाणु हैं दोनों': जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को राजनीति का विषैला कीटाणु करार देते हुए कहा कि जिन्होंने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया, आज एक साथ मिल रहे है. उन्होंने दोनों नेताओं को छुटा हुआ कारतूस बताया. साथ ही चुनौती दी कि आरसीपी सिंह के दम है तो नालंदा की किसी भी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखा दें. अगर उनको मुखिया से ज्यादा वोट मिला तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

जेडीयू प्रवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता का पीके और आरसीपी पर तंज (ETV Bharat)

जेडीयू का आरसीपी-पीके पर तंज: नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ संपत्ति सृजन और साइलेंट करप्शन करने वाले आरसीपी सिंह हैं तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर हैं, जिनके तेलंगाना की कंपनियों से लेनदेन के मामले को प्रतिवेदित किया लेकिन जुबान नहीं खुली. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया और राज्यसभा भी भेजा लेकिन उन्होंने उन्होंने विश्वासघात किया.

"आज दो राजनीति के विषैले कीटाणु, जिन्होंने नीतीश कुमार जी के साथ विश्वासघात किया, आज वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं. ये राजनीति के छुटे हुए कारतूस हैं. चूकि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. आरसीपी सिंह जी मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप नालंदा की किसी भी सीट से लड़ लीजिए. अगर मुखिया से भी कम वोट नहीं आया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

बीजेपी प्रवक्ता ने बोला हमला: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने भी आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दोनों के मिलने से कुछ होने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर को लोगों ने उपचुनाव में ही औकात बता दिया है, जबकि आरसीपी सिंह को एक भी कोईरी-कुर्मी वोट नहीं मिलने वाला है.

"बाई इलेक्शन के बाद प्रशांत किशोर चुके हुए नेता के रूप में जाने जा रहे हैं तो राजनीति में आरसीपी सिंह फूंके हुए नेता के रूप में जाने जा रहे हैं. ना तो प्रशांत किशोर एनडीए के सवर्ण वोटों को अपने साथ खींच सकते हैं और ना हीं आरसीपी सिंह कोईरी-कुर्मी वोट अपने साथ खींच सकते हैं. बिहार में एनडीए के पांचों घटक दलों की सरकार बनेगी."- डॉ. राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें:

RCP की पार्टी 'आसा' का जन सुराज में विलय, बोले-'साथ मिलकर लड़ेंगे'

RCP का साथ मिलते ही आज बिहारशरीफ पहुंचेंगे PK, नीतीश कुमार के गृह जिला से करेंगे जमीनी सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.