मधुबनी: बिहार के मधुबनी में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम ने तीन लाख रुपये घूस लेते हुए जयनगर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उसने दाखिल-खारिज के काम के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड की है. इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
3 लाख रुपये के साथ सीआई गिरफ्तार: निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़े एक मामले में एक्शन लेते हुए जयनगर अंचल के सीआई अजय मंडल को उसके निजी आवास से गिरफ्तार किया है. विजिलेंस डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि उसने दाखिल-खारिज के काम के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 3 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए उसे उसके आवास से रंगे हाथों अरेस्ट किया गया है.
20 लाख में तय हुई थी डील: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम के डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायत के मुताबिक जयनगर अंचल के अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल की किसी व्यक्ति से दाखिल-खारिज का काम कराने के लिए 20 लाख रुपये में डील तय हुई ती, जिसमें 3 लाख दिया जा रहा था. उसी क्रम में निगरानी की टीम ने एक्शन लिया है.
"दिनांक 24-05-2025 को जयनगर अंचल के सीआई अजय मंडल को तीन लाख रुपये की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. दाखिल-खारिज के संबंध में एक शिकायत मिली थी. सत्यापन में ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा कुल 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. उनके निजी आवास से अरेस्ट किया गया है." सुजीत कुमार सागर, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी विभाग
सीनियर ऑफिसर में हैं शामिल?: निगरानी डीएसपी ने कहा कि जिस तरह 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई है, उससे साफ पता चलता है कि इतनी बड़ी राशि सिर्फ सीआई अजय मंडल की ओर से ही नहीं की गई होगी. इसमें लैंड से जुड़े अन्य वरीय पदाधिकारियों की भी संलिप्तता कुछ हद तक प्रतीत हुई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
बिहार में BDO घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथ सरकारी आवास से दबोचा
बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, थाने से 2 किमी दूर रिश्वत लेने पहुंचे थे साहब
बिहार में घूसखोर ASI गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा